Koffee With Karan 7: कॉफी विद करण (Koffee With Karan) का नया सीजन हिट रहा है. शो के अभी तक पांच एपिसोड आ चुके हैं और सारे ही एपिसोड हिट रहे हैं. कॉफी विद करण 7 के नए एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) आए थे. जहां करण ने दोनों के साथ ढेर सारी मस्ती की. करीना कपूर और आमिर खान साथ में फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) में नजर आने वाले हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. करण के शो में आमिर -करीना ने लाल सिंह चड्ढा को लेकर बात की. शो में बातचीत के दौरान आमिर खान ने खुलासा किया कि करीना कपूर इस फिल्म के लिए पहली पसंद नहीं थीं. वह लाल सिंह चड्ढा के लिए यंग फेस ढूंढ रहे थे.


करीना कपूर नहीं थीं पहली पसंद
करण जौहर के शो कॉफी विद करण के एक सेगमेंट में फिल्ममेकर ने आमिर खान से पूछा- करीना फिल्म के लिए आपकी पहली पसंद नहीं थीं ना? आमिर खान ने इसके जवाब में कहा- नहीं, क्योंकि हम एज ग्रुप के बारे में सोच रहे थे. दोनों ही किरदारों की जर्नी 18 साल की उम्र से 50 साल की उम्र तक दिखाई गई है. शुरुआत में हमने सोचा था कि कम उम्र की एक्ट्रेस को फिल्म में लेना बेहतर होगा. हम 25 साल की उम्र की एक्ट्रेस ढूंढ रहे थे ताकि वह यंग के साथ ओल्ड भी लग सके.


करीना के अलावा किसी को नहीं देख सकता रोल में
आमिर ने बताया कि कास्टिंग डायरेक्टर ने हमे कई एक्ट्रेसेस के वीडियो दिखाए थे. जिसमें करीना का ए़ड भी शामिल था. हम किसी और एक्ट्रेस का वीडियो देख रहे थे. मुझे और अद्वैत को वो लड़की का वीडियो अच्छा लगा लेकिन जब हमने करीना का वीडियो देखा तो हम उसमें खो गए.  हम दोनों ने एक-दूसरे की तरफ देखा और कहा करीना. हमने उनके बारे में नहीं सोचा था क्योंकि हम 25 की उम्र पर अटके हुए थे. करीना भी कम उम्र का रोल कर सकती थी. मैं करीना के अलावा उस रोल में किसी और को इमेजिन नहीं कर सकता हूं.


लाल सिंह चड्ढा की बात करें तो इस फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं. ये हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है. नागा चैतन्य इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Koffee With Karan 7: रणवीर सिंह के लेटेस्ट फोटोशूट पर आमिर खान ने किया रिएक्ट, कह डाली ये बात


Sunny Leone On Bollywood: बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर सामने आया सनी लियोनी का बयान, कही ये बड़ी बातें