साउथ सुपरस्टार विजय देवरेकोंडा की हालिया रिलीज फिल्म 'किंगडम' अब ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है. ये स्पाई एक्शन थ्रिलर तेलुगु फिल्म 31 जुलाई को सिनेमाघरों में आई थी. अब थिएटर रिलीज के एक महीने से भी कम समय में 'किंगडम' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने जा रही है.
'किंगडम' से विजय देवरेकोंडा का पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा- 'सोने, खून और आग के साम्राज्य में... राख से एक नया राजा उभरता है. नेटफ्लिक्स पर 'किंगडम' देखें, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में साम्राज्य के नाम से.'
'किंगडम' कब ओटीटी पर आएगी?रिपोर्ट्स की मानें तो 'किंगडम' के ओटीटी राइट्स नेटफ्लिक्स ने 50 करोड़ रुपए में खरीदे हैं. विजय देवरेकोंडा की फिल्म इसी महीने गणेश चतुर्थी पर ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है. फिल्म 27 अगस्त 2025 से ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी. नेटफ्लिक्स ने 'किंगडम' का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. खास बात ये है कि जहां थिएटर्स में फिल्म तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी वहीं ओटीटी पर फिल्म पांच भाषांओं में रिलीज होगी.
'किंगडम' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'किंगडम' का बजट 130 करोड़ रुपए है. सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 51.65 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई.
'किंगडम' की स्टार कास्ट'किंगडम' को गौतम तिन्नानुरी ने लिखा और डायरेक्ट किया है. सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज के बैनर तले बनी फिल्म में विजय देवरकोंडा के साथ सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे अहम रोल अदा करते नजर आए थे.
विजय देवरेकोंडा का वर्कफ्रंटवर्कफ्रंट पर विजय देवरेकोंडा के पास अब 'वीडी 14' है. इस फिल्म को राहुल सांकृत्यायन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके अलावा एक्टर रवि किरण कोला के निर्देशन में बन रही फिल्म 'एसवीसी 59' में भी नजर आएंगे.