Khatron Ke Khiladi 14: रोहित शेट्टी का खतरों से भरा शो 'खतरों के खिलाड़ी 14' की चर्चा इन दिनों जोरों पर है. बहुत जल्द इस शो का आगाज होने वाला है. इस खतरनाक रियलिटी शोज के लिए पिछले कुछ दिनों से बहुत से कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ रहे हैं. पिछले दिनों खबर थी कि इस शो के लिए समर्थ जुरेल भी आने वाले हैं और वह कुछ दिनों में शूटिंग शुरू करेंगे. लेकिन अब खबरें हैं कि इस शो को समर्थ जुरेल ने ऐन मौके पर अलविदा कह दिया है. आखिर इसके पीछे की वजह क्या है, चलिए आपको बताते हैं-


समर्थ के पैर में लगी चोट
खतरों के खिलाड़ी का 14वां सीजन की शूटिंग शुरू होने में बस कुछ दिनों का वक्त बचा है. इस शो के लिए समर्थ जुरेल का नाम कन्फर्म बताया जा रहा था, लेकिन आखिरी समय में वह बाहर हो चले हैं. कलर्स की टीम का कहना है कि अब समर्थ इस शो का हिस्सा नहीं हैं. न्यूज 18 के अनुसार उड़ारियां अभिनेता के पैर में चोट लग गई है. यही वजह है कि वह इस शो से बाहर हो गए हैं.






अब 12 खिलाड़ी करेंगे खतरों का सामना 
समर्थ अब खतरों के खिलाड़ी 14 में हिस्सा लेने के लिए रोमानिया नहीं जाएंगे. उनका नाम फाइनल कंटेस्टेंट के रूप में रखा गया था, लेकिन पैर में चोट होने के कारण उन्होंने बाहर का रास्ता चुना. हालांकि समर्थ की टीम से जब इस बारे में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया. चूंकि खतरों के खिलाड़ी से समर्थ बाहर हो चुके हैं तो अब केवल 12 कंटेस्टेंट डर का सामना करते नजर आने वाले हैं. 


इन सितारों के नाम आए सामने
इन 12 लोगों में अभिषेक कुमार, शिल्पा शिंदे, आसिम रियाज, सुमोना चक्रवर्ती, आशीष मेहरोत्रा, कृष्णा श्रॉफ, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा, शालीन भनोट, निमृत कौर अहलूवालिया, नियति फतनानी और गशमीर महाजनी शामिल हैं. समर्थ उन पहले पांच प्रतियोगियों में से थे जिनके नाम की सबसे पहले पुष्टि की गई थी. 


यह भी पढ़ें: OTT This Weekend: इस हफ्ते ओटीटी पर होगा धमाका, ‘बाहुबली’ से ‘बस्तर’ तक, ये फिल्में-सीरीज देंगी एंटरटेनमेंट का डबल डोज