Kate Middleton: 8 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) नेटफ्लिक्स रिलीज हुई मशहूर डॉक्यूमेंट्री फिल्म (Documentary Film) 'हैरी एंड मेघन (Harry and Meghan)' ने दर्शकों के सामने आते ही अपना जलवा दिखाना शुरु कर दिया. इस डॉक्यूमेंट्री को दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है. हालांकी इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म सामने आने के बाद से केट मिडल्टन परेशान हो गई है.


क्या है डॉक्यूमेंट्री फिल्म में


नेटफिल्क्स पर रिलीज हुई इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म में मेघन मार्कल की रॉयल फैमिली की शुरुआत से लेकर खत्म होने तक काफी कुछ शामिल किया गया है. इसके साथ डॉक्यूमेंट्री में हैरी और मेघन का लव और उनका एक साथ बाहर आने के साथ पर्दे के पीछे के भी कई फोटोज शामिल है. इस शाही घराने के बारे में डॉक्यूमेंट्री में काफी कुछ दिखाने की कोशिश की गई है.  


इस वजह से केट मिडल्टन हुई परेशान


हिंदुस्तान टाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक केट मिडल्टन ने जब इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखा तो वो काफी परेशान हो गई और उन्होंने कहा कि 'मैं इस बात से काफी ज्यादा दुख में हूं कि हैरी मेरे साथ भी ऐसा कर सकते हैं और केट मिडल्टन को ऐसा महसूस हो रहा है कि जैसे हैरी ने उनके साथ धोखा किया है. जिसकी मुझे बिलकुल भी उम्मीद नहीं थी.'


प्रिंस हैरी का खुलासा


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार डॉक्यूमेंट्री के बारे में बात करते हुए प्रिंस हैरी ने बात करते हुए कहा कि 'लोगों को इस बात को समझने की काफी जरूरत है कि यहां पर जो फर्क है वो सिर्फ नस्ल का है और ठीक है मेरी वाइफ को इन चीजों को देखना पड़ा.'


इस दिन हुई रिलीज


आपको बता दें कि 'हैरी एंड मेघन (Harry and Meghan)' के पहले तीन एपिसोड्स को 8 दिसंबर को रिलीज किया गया और इसके बाद आखिरी तीन एपिसोड्स को दर्शकों के लिए 15 दिसंबर को रिलीज किया गया है.


'ए स्ट्रॉम फॉर क्रिसमस' से लेकर 'शॉन द शीप' तक... ये हैं बच्चों के मतलब के बेस्ट ओटीटी प्रोजेक्ट्स, देखें पूरी लिस्ट