Kapil Sharma Dark Phase Of Life: पॉपुलर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी के दम पर लोगों को खूब एंटरटेन करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि उनकी जिंदगी में एक दौर ऐसा रहा है जब वे बेहद तकलीफ में रहे. उनकी जिंदगी इस मोड़ पर आ गई थी कि उनकी खुदकुशी करने का मन तक करने लगा था.
कपिल शर्मा एक तरफ जहां अपना कॉमेडी शो चलाते हैं तो वहीं दूसरी तरफ उन्होंने एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई है. कपिल शर्मा ने 'किस-किस को प्यार करूं', 'ज्विगाटो' और 'क्रू' जैसी फिल्मों में काम किया है. वहीं अपनी फिल्म 'ज्विगाटो' के ही प्रमोशनल इवेंट में कपिल ने ये खुलासा किया था कि वे डिप्रेशन से जूझ चुके हैं.
बहुत शराब पीने लगे थे कपिलकपिल शर्मा ने कहा था, 'मेरी जिंदगी में एक वक्त ऐसा आया था जब मैं खुदकुशी करने के बारे में सोचने लगे था. ये बात साल 2017 की है, जब मैं डिप्रेशन से जूझ रहा था. उस वक्त मैं एक कमरे बंद रहता था और कई बार आत्महत्या करने के बारे में सोचता था. जब मेरा शो बंद हो गया तो मैं डिप्रेशन में चला गया था और बहुत ही ज्यादा शराब भी पीने लगा था.'
'वो मेरी जिंदगी का एक डार्क फेज था..'कॉमेडियन ने आगे कहा था- 'वो मेरी जिंदगी का एक डार्क फेज था. मुझे लगता था कि जो भी मेरे आसपास है वो सब मुझसे किसी मतलब से ही जुड़े हैं. लेकिन फिर धीरे-धीरे मैं उस मुश्किल दौर से बाहर निकला और तब तक काफी चीजें भी बदल गई थी.'
कपिल शर्मा का वर्कफ्रंटबता दें कि कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो 'द ग्रेट इंटियन कपिल शो' को लेकर चर्चा में हैं. उनका शो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और फराह खान दिखाई दिए थे.
ये भी पढ़ें: 41 की उम्र में इस गंभीर बीमारी से जूझ रहे फहाद फासिल, 'आवेशम' एक्टर बोले- 'बचपन में पता चलता तो इलाज हो जाता'