ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई फिल्मों का आगमन हो चुका है. सभी की कहानियों को दर्शकों को द्वारा काफी पसंद किया गया. इन सभी मूवीज ने थिएटर्स में अच्छा परफॉर्म भी किया. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसा रहा इनका हाल आइए जानते हैं एक-एक डिटेल. 

Continues below advertisement

व्यूअरशिप के मामले में कौन सी फिल्म रही आगे

1. कांतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के चर्चे अभी भी सोशल मीडिया पर हो रहे हैं. देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी इसे बहुत पसंद किया गया. प्राइम वीडियो पर ऋषभ शेट्टी की ये फिल्म रिलीज हुई जिसने व्यूअरशिप के मामले में वर्ल्डवाइड 7260 करोड़ कमाने वाली फिल्म जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ को भी पीछे छोड़ दिया. ऑरमैक्स मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ शेट्टी की फिल्म को 2.8 मिलियन व्यूज मिले हैं.

Continues below advertisement

2. डूड प्रदीप रंगनाथन की तमिल एंटरटेनर ने भी ओटीटी पर दस्तक दे दिया है. थिएटर्स के बाद ओटीटी पर भी फिल्म को बहुत किया जा रहा है और ऑडियंस इसकी कहानी को बहुत एंजॉय कर रहे हैं. नेटफ्लिक्स पर फिल्म ट्रेंड भी कर रही है. अक्टूबर के महीने में ये दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज हुई और खूब नोट कमाए. अब ऑरमैक्स मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म को 2.4 मिलियन व्यूज मिले हैं.

3. बारामूलाइस सुपरनैचुरल थ्रिलर को सीधे ओटीटी पर ही रिलीज किया गया था. इसकी कहानी ऐसी है कि आपकी रूह तक कांप उठेगी. इस सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार इसे 2.2 मिलियन व्यूज मिले हैं.

4. जुरासिक वर्ल्ड रिबर्थ लिस्ट के चौथे नंबर पर हॉलीवुड की इस एक्शन एडवेंचर फिल्म ने अपनी जगह बनाई है. 14 नवंबर को ये सीरीज जिओ हॉटस्टार पर रिलीज हुई और तभी से दर्शकों को बहुत एंटरटेन कर रही है. ऑरमैक्स मीडिया के अनुसार इसने 2 मिलियन व्यूज गेन किया है.

5. जॉली एलएलबी 3 अक्षय कुमार और अरशद वारसी का कोर्ट ड्रामा भी ओटीटी पर बहुत पसंद किया जा रहा है. मेकर्स ने सटायर का जबरदस्त इस्तेमाल करते हुए सच्ची घटनाओं को बखूबी पर्दे पर पेश किया है. नेटफ्लिक्स पर फिल्म को 1.8 मिलियन व्यूज मिले.