OTT Release This Week: इस वीकेंड आपको घर से बाहkohर जाने की जरुरत नहीं है. आपको घर पर बैठकर ही एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है. जुलाई के दूसरे हफ्ते में कोई फिल्म सिनेमाघर पर रिलीज नहीं हो रही है लेकिन कई वेब सीरीज जरुर आ रही हैं. जो आपको घर पर ही एंटरटेन करेंगी. आज हम आपको उन वेब सीरीज के बारे में बताते जा रहे हैं जो इस हफ्ते रिलीज हो रही है. ये कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं. आइए आपको इनकी लिस्ट बता देते हैं.
द ट्रायलबॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल चाहे कॉमेडी हो या थ्रिलर हर बार अपनी एक्टिंग से किरदार में जान डाल देती हैं. काजोल की द ट्रायल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये कोर्ट रुम ड्रामा सीरीज है जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होगी. इसमें काजोल, कुब्रा सैत और फ्लोरा सैनी अहम किरदार निभाते नजर आएंगी.
कोहर्रादो पुलिस ऑफिसर्स की कहानी कोहर्रा जल्द ही रिलीज होने जा रही है. इस सीरीज की कहानी की बात की जाए तो इसमें एक एनआरआई दूल्हे की शादी से मौत हो जाती है. जिसकी जांच करने में जो पुलिस ऑफिसर्स लगते हैं. कोहर्रा में बरुण सोबती, हरलीन सेठी, मनीष चौधरी, सुविंदर विक्की, वरुण बडोला और रेचल शैली अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. ये सीरीज 15 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
माया बाजार ऑन सेलनवदीप पल्लापोलु, ईशा रेब्बा, नरेश विजया कृष्णा, हरि तेजा की तेलुगू वेब सीरीज माया बाजार ऑन सेल जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है. ये सीरीज 14 जुलाई को रिलीज होगी.
इन वेब सीरीज को देखकर आप अपने वीकेंड को खास बना सकते हैं. आपको सिनेमाघर भी जाने की जरुरत नहीं है क्योंकि कोई खास फिल्म नहीं रिलीज हो रही है.
ये भी पढ़ें: Bollywood Gossip: दो-दो शादी करके भी इस एक्ट्रेस के पीछे लट्टू थे धर्मेंद्र, जानें कैसे टूटी थी इश्क की यह डोर?