जॉन अब्राहम की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'तेहरान' का 14 अगस्त को डिजिटल रिलीज हुआ था. ये फिल्म जी 5 पर ऑडियंस को इंप्रेस करने के बाद अब दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होने लगी है. इसकी वजह है ऑडिएंस का ढेर सारा प्यार और पॉजिटिव रिस्पॉन्स. यहां जानिए एक-एक डिटेल.

Continues below advertisement

कब और कहां देखें जॉन अब्राहम की ये स्पाई थ्रिलर 'तेहरान' का पहला प्रीमियर 14 अगस्त को जी 5 पर हुआ था. इसके बाद फिल्म को ऑडियंस की बहुत सराहना मिली और महज 2 हफ्तों में ही ये नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगी है.

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (पहले ट्विटर) से एक पोस्ट शेयर कर फैंस को ये जानकारी दी. पोस्ट में लिखा है कि, एसीपी राजीव कुमार की बहुत बड़ी जिम्मेदारी या कुर्बानी? देखिए तेहरान, अब नेटफ्लिक्स पर. अब दर्शक घर बैठे आराम से जी 5 या नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म को एंजॉय कर सकते हैं. अब जी 5 और नेटफ्लिक्स के जरिए इस फिल्म के पास ज्यादातर ऑडियंस के पास पहुंचने का एक बेहतर ऑप्शन है.

Continues below advertisement

क्या है जॉन अब्राहम के इस पॉलिटिकल स्पाई थ्रिलर की कहानी?'तेहरान' के जरिए जॉन अब्राहम ने देश के लोगों को सच्ची घटना दिखने की कोशिश की है जो 2012 में इस देश में हुई थी. फिल्म में जॉन अब्राहम एसीपी राजीव कुमार की भूमिका में नजर आते हैं जो 2012 में इंडिया में इजरायली दूतावास के बाहर हुए बम धमाके की जांच में जुटे रहते हैं.

पहले तो ये किसी आतंकी हमले का संकेत लगता है लेकिन जब इसकी गहनता से जांच की जाती है तो एसीपी राजीव को समझ आता है कि ये पूरा खेल इंटरनेशनल पॉलिटिक्स का है. मैडॉक फिल्म्स और बेक माई केक के बैनर तले बनी इस फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें जॉन अब्राहम के साथ नीरू बाजवा और मानुषी छिल्लर को भी लीड रोल में देखा गया है. साथ ही मधुरिमा तुली, अली खान और एलनाज नारौजी भी महत्वपूर्ण में हैं.