Atlee Kumar Movies On OTT: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की एकश्न मूवी (Action Movie) 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) का मौसम बिगाड़ कर रख दिया है. शाहरुख की 'पठान (Pathaan)' ने अच्छी-अच्छी फिल्मों के छींके निकाल दी हैं. 'पठान' के बाद शाहरुख खान साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के बहुत ही दिग्गज फिल्म डायरेक्टर (Film Director) माने जाने वाले एटली कुमार की 'जवान (Jawan)' में 'पठान' से भी खतरनाका अंदाज से एक्शन करते हुए नजर आएंगे. अगर आप भी इस भौकाली फिल्म डायरेक्टर की‌ फिल्में देखने के शौकीन हैं तो ओटीटी प्लेटफार्म (OTT Platform) पर अवेलेबल एटली की 'राजा रानी (Raja Rani)' से लेकर 'बिगिल (Bigil)' तक इन फाड़ू मूवी का मजा ले सकते हैं.


'राजा रानी (Raja Rani)'


साल 2013 में आई ये इस दिग्गज डायरेक्टर की डेब्यू मूवी थी. एटली 'राजा रानी' की रिलीज के बाद छा गये थे. इस फिल्म को दर्शको का अपार प्यार मिला. एटली की मूवीज को पसंद करने वाले उनकी इस शानदार फिल्म को डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकते हैं.


'थेरी (Theri)'


अमेजन प्राइम वीडियो पर अवेलेबल एटली कुमार की इस एक्शन फिल्म ने धूम मचाकर रख दी थी. दर्शकों को इस फिल्म के एक्शन सीन्स बहुत ज्यादा पसंद आए थे. फिल्म में पुलिस ऑफिसर की स्टोरी को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है.


'मेर्सल (Mersal)'


साल 2017 में आई एटली ने अपनी इस शानदार फिल्म में एक झूठी साजिश को बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाया है. डायरेक्टर की इस मूवी की भी बहुत तारीफें हुई थी. मेर्सल का मजा उनके फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+हॉटस्टार पर ले सकते हैं.


'बिगिल (Bigil)'


इन तीनों फिल्मों के बाद एटली कुमार (Atlee Kumar) ने इस मल्टी स्टारर मूवी का डायरेक्शन किया. इस मूवी में एटली एक ऐसे लड़के की स्टोरी को दिखाया है जो अपने पिता का मर्डर हो जाने के बाद अपने सपनों से पीछे हटने की कोशिश करता है. इसी के बाद फिल्म (Movie) में कई ट्विस्ट नजर आते हैं. ओटीटी व्यूवर्स (OTT Viewers) इस शानदार मूवी को प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं.


इस वीकेंड देखिए साल 2022 की बेस्ट सस्पेंस क्राइम थ्रिलर मूवीज... ये रही लिस्ट, सभी फिल्में OTT पर मौजूद