Romantic Comedy Movies On OTT: ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर बहुत से व्यूअर्स को रोमांस के साथ कॉमेडी का लुत्फ उठाना काफी भाता है. इस तरह के दर्शक रोमांटिक-कॉमेडी मूवीज (Romantic Comedy Movies) को ही सर्च करते हैं. रोमांस और कॉमेडी से भरी हुई फिल्मों को पसंद करने वाले तमाम व्यूअर्स के लिए ओटीटी पर 'जब वी मेंट (Jab We Met)' से लेकर 'हम तुम (Hum Tum)' तक इन फिल्मों को एंजॉय कर सकते हैं.


'जब वी मेंट (Jab We Met)'


इम्तियाज अली ने अपनी इस मूवी में बहुत ही बेहतरीन तरीके से कॉमेडी के साथ रोमांस का तड़का लगाया है. दर्शकों ने इस फिल्म को काफी प्यार दिया था. इस फिल्म को देखने की चाह रखने वाले तमाम व्यूअर्स इसका मजा बिलकुल मुफ्त में यूट्यूब पर ले सकते हैं.


'कल हो ना हो (Kal Ho Na Ho)'


यूट्यूब पर पेड सब्सक्रिप्शन के साथ मौजूद इस फिल्म में शाहरुख खान की कॉमेडी और शानदार रोमांस ने दर्शकों का भरपूर तरीके से एंटरटेनमेंट किया था. इस मूवी को दर्शक आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


'ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)'


रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस मूवी ने बहुत ही शानदार तरीके से दर्शकों को रोमांस और कॉमेडी का मजा दिया था. ओटीटी व्यूअर्स इस जबरदस्त फिल्म को प्राइम वीडियो पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.


'पार्टनर (Partner)'


रोमांस और कामेडी से भरी हुई मूवीज को पसंद करने वाले तमाम‌ ओटीटी व्यूअर्स के लिए  सलमान खान और गोविंदा की ये फिल्म बहुत‌ अच्छा आप्शन है. मूवी में गोविंदा की कामेडी और सलमान के रोमांस ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इस मूवी का लुत्फ व्यूअर्स जियो सिनेमा पर उठा सकते हैं.


'हम तुम (Hum Tum)'


प्राइम वीडियो (Prime Video) पर मौजूद इस मूवी में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) के काम को काफी पसंद किया गया था. दर्शक इस फिल्म (Movie) को बहुत ही चाव के साथ देखना पसंद करते हैं.


हो जाइए तैयार इस वीक OTT व्यूअर्स को क्राइम-फैंटेसी के साथ कॉमेडी तक की मिलने वाली है डोज