Jaat OTT Release: सनी देओल की मास मसाला जाट ने बड़े पर्दे पर धमाल मचा रखा है. फिल्म ने पहले ही दिन 9.62 करोड़ रुपये की ओपनिंग लेकर छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स के बाद सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्मों की लिस्ट में अपनी चौथी जगह पक्की कर ली.
फिल्म रिलीज हुए 3 दिन हो चुके हैं और कमाई भी 25 करोड़ रुपये के ऊपर जा चुकी है. यानी सनी देओल का न भूलने वाला एक्शन अवतार दोबारा से बड़े पर्दे पर देखने के लिए दर्शक एक्साइटेड हो रहे हैं. ऐसे में ये जानते हैं कि जाट ओटीटी पर कब तक रिलीज हो सकती है.
ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी जाट10 अप्रैल को रिलीज हुई जाट की कमाई देखकर लग रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय तक रुकने वाली है. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट अभी पता नहीं है क्योंकि इसका कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. लेकिन बिजनेस स्टैंडर्ड के मुताबिक फिल्म थिएटर्स के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगी.
जाट की कब तक ओटीटी पर आने की है उम्मीदअभी तक सिनेमाघरों से ओटीटी पर आने वाली फिल्मों के रिकॉर्ड को देखें तो मानक रिलीज विंडो के हिसाब से जाट करीब 2 महीने बाद ओटीटी पर आ सकती है. यानी ये फिल्म या तो मई के आखिर में या जून की शुरुआत तक ओटीटी पर आ सकती है.
जाट की स्टार कास्ट और बजटजाट को साउथ डायरेक्टर गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को उसी प्रोडक्शन हाउस मैथ्री मूवी मेकर्स ने बनाया है जिसने गुड बैड अग्ली और पुष्पा 2 जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म का प्रोडक्शन कॉस्ट करीब 100 करोड़ है. फिल्म में सनी देओल लीड रोल में हैं जबकि विनीत कुमार सिंह और रणदीप हुड्डा नेगेटिव रोल में. बाहुबली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन और जगपति बाबू के अलावा रेजिना कैंसेंड्रा भी फिल्म में अहम रोल निभाती दिखी हैं.