Alien Story Based Movies-Web Series: हॉलीवुड सिनेमा के कई ऐसी शानदार फिल्में हैं, जिनमें धरती पर एलियन के आगमन की कहानी को बखूबी दर्शाया गया है. इस बीच हम भी आपके लिए ऐसी ही शानदार काल्पनिक स्टोरी वाली फिल्मों और वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें आप एलियन की अनोखा कहानी को देख सकते हैं. साथ ही हम आपको ये भी बताएंगे कि इन एलियन थ्रिलर सीरीज को ओटीटी पर कहां देखा जा सकता है. 


इंडिपेंडेंस डे


साल 1996 में आई हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ की फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' की कहानी एलियन अटैक की स्टोरी बेस्ड है. इस फिल्म में ये दिखाया गया है कि अंतरिक्ष से एलियन पृथ्वी पर आ गए और तबाही मचा रहे हैं. दुनिया को इस तबाही से बचाने के लिए फिल्म का हीरो इन एलियन का डटकर सामना करता है. फिल्म इंडिपेंडेंस डे आपको मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी. 



अराइवल 


भाषा वैज्ञानिकों की स्पेशल स्टोरी बेस्ड हॉलीवुड फिल्म 'अराइवल' की कहानी भी एलियन के बारे में गहराई से जानने की ओर इशारा दिखाती है. हालांकि इसके बाद किस तरीके से भूचाल आता है और एलियन की वजह से माहौल कैसे बिगड़ जाता है, वो आपको फिल्म अराइवल में आसानी से देखने को मिल जाएगा. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. इस फिल्म में मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस एमी एडम और एक्टर जेरेमी रेनर अहम किरदारों में मौजूद हैं.



बॉडी स्नेचर्स 


साल 1996  में रिलीज हुई हॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस मेग टिली और गैब्रियल एनवर की फिल्म 'बॉडी स्नेचर' सबसे बेहतरीन एलियन हॉरर थ्रिलर फिल्म है. इस फिल्म की कहानी आपको रुंह को कंपा के रख देगी. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है. 


एलियंस एट द एटिक


हॉलीवुड फिल्म 'एलियंस एट द एटिक' की कहानी काफी शानदार है. इस फिल्म में एक फैमिली अपने बच्चों के साथ छुट्टियां मना रही होती कि तभी उनको एहसास होता है कि उनके घर में एलियंस घुस आए हैं. हालांकि उनमें से एक एलियन काफी अच्छा है, जो बच्चों के साथ घुलमिल कर रहता है. ऐसे में इंसान और एलियंस की इस शानदार जुगलबंदी को आप यूट्यूब पर आसानी से देख सकते हैं. 


मार्स अटैक्स


मंगल ग्रह से मार्शन आर्मी यानी एलियंस की सेना पृथ्वी का दौरा करती है और अमेरिका के राष्ट्रपति से मुलाकात करती है. लेकिन उनके नापाक इरादों का पर्दाफाश तब होता है, जब वह धरती वासियों पर हमला कर देते हैं. ये स्टोरी फिल्म 'मार्स अटैक्स' में दिखाई जाती है. ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है.
 
कॉलोनी


वेब सीरीज 'कॉलोनी' की एक डायस्टोपियव की दुनिया पर सेट है. जिसमें एलियंस को इंसानी दुनिया पर हावी होनी की कहानी को दिखाया जाता है. ये सीरीज तीन सीजन में बंटी हुई है. इसका मजा आप ओटीटी प्लटेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर ले सकते हैं.


इनविशन


एपल टीवी पर मौजूद फेमस वेब सीरीज 'इनविशन' एक साइंस फिक्शन सीरीज है, जिसमें एलियंस और इंसानों के बीच तनातनी की कहानी को दिखाया गया है.  



यह भी पढें- Sid-Kiara Wedding: सिद्धार्थ की दुल्हनियां बनेंगी कियारा आडवाणी, मिस से मिसेज मल्होत्रा बनने की है तैयारी, पढ़िए लेटेस्ट वेडिंग अपडेट...