Heeramandi: संजय लीला भंसाली की अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरामंडी' 1 मई, 2024 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है. अदिति राव हैदरी ने इस वेब सीरीज में 'बिब्बोजान' का किरदार निभाया है. हाल ही में एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्हें इस सीरीज में ये रोल कैसे मिला. साथ ही अदिति ने खुलासा किया कि उन्हें डायरेक्टर ने एक सीन के लिए पूरे दिन भूखा रहने के लिए कहा था.


 जब संजय लीला भंसाली ने सेट पर रखा अदिति हैदरी को भूखा


इंटरव्यू में जब अदिति से पूछा गया कि उन्होंने संजय लीला भंसाली के साथ कैसे काम किया, तो एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया और कहा- 'भंसाली जो कुछ भी करते हैं उसके लिए वह बहुत इमोशनल हैं. वह बहुत बेहतर काम करना चाहते हैं. उन्हें सिनेमा बनाने में इस्तेमाल होने वाली हर एक कला के लिए सच्चा प्यार है और मैं कहूंगी कि मैंने सेट पर खुद को पूरी तरह सरेंडर कर दिया था, क्योंकि जब आप संजय लीला भंसाली के सेट पर जाते हैं, तो तुम्हें स्पंज बनना होगा. ताकि आप उनकी हर एक सलाह को सोख लें.'






'आज खाना मत खाना'


उन्होंने आगे बताया कि, 'एक दिन संजय लीला भंसाली ने मुझे भूखा रखा क्योंकि मुझे एक ऐसा सीन करना था जिसमें मुझे गुस्से से भरा हुआ दिखना था. तो इसीलिए उन्होंने मुझसे कहा, 'आज खाना मत खाना.' अदिति ने भंसाली के साथ काम करने को लेकर बताया कि, 'सेट पर उनकी छोटी-छोटी चीजों से भी बहुत कुछ सीखने को मिला. सेट पर संजय सर के साथ आपको पूरा टाइम ध्यान लगाना होता है कि वह क्या बोल रहे हैं.'


संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित हैं. लोग मल्टीस्टारर कहानी और हीरामंडी का आलीशान सेट भी देखने के लिए बेताब हैं. हीरामंडी में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, फरदीन खान एक साथ नजर आने वाले हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  20 साल के करियर में दी दर्जनों फ्लॉप फिल्में, सुपरस्टार का बेटा होकर भी बॉलीवुड में नहीं चला इस एक्टर का सिक्का