कृष और ज्योति कृष्णा निर्देशित हिस्टोरिकल एपिक फिल्म ‘हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में पवन कल्याण, बॉबी देओल और निधि अग्रवाल ने अहम रोल प्ले किया है. इस फिल्म को लेकर काफी उम्मीदें थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसे दर्शकों से ठंडा रिस्पॉन्स मिला. वहीं यह फिल्म अब सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के एक महीने से भी कम समय में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. चलिए यहां जानते हैं इसे डिजीटल प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख सकेंगे?
‘हरि हर वीरा मल्लू' ओटीटी कब और कहां देखें? ‘हरि हर वीरा मल्लू' के आधिकारिक X (पहले ट्विटर) हैंडल ने मंगलवार को पवन कल्याण स्टारर इस फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस की थी. जिसके मुताबिक ये फिल्म 20 अगस्त से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. पोस्ट में लिखा गया है, "विद्रोह, क्रोध और धार्मिकता की एक कहानी, सिनेमाघरों से शुरू हुआ तूफ़ान अब आपकी स्क्रीन पर छाएगा. हरि हर वीरा मल्लू स्वोर्ड वर्सेस स्प्रिट की गाथा 20 अगस्त से सिर्फ़ प्राइम वीडियो पर देखें." बता दें कि ये फिल्म आधी रात को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी.
‘हरि हर वीरा मल्लू' के बारे में‘हरि हर वीरा मल्लू' सिनेमाघरों में काफ़ी उम्मीदों के साथ रिलीज़ हुई थी क्योंकि आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद यह पवन कल्याण की पहली फ़िल्म थी. प्रचार से दूर रहने के लिए मशहूर इस अभिनेता ने देश भर में प्रमोशन में हिस्सा भी लिया. हालांकि, फ़िल्म के ख़राब वीएफएक्स और कहानी की खूब आलोचना हुई. ये फिल्म वीरा मल्लू (पवन कल्याण स्टारर) नाम के एक डाकू की कहानी है, जो औरंगज़ेब (बॉबी देओल) से कोहिनूर वापस पाने की खोज में निकलता है.
‘हरि हर वीरा मल्लू' बॉक्स ऑफिस कलेक्शनसैकनिल्क के अनुसार ‘हरि हर वीरा मल्लू' ने भारत में ₹84.3 करोड़ और दुनिया भर में ₹113.85 करोड़ की नेट कमाई की. बका दें कि इस फिल्म का बजट बहुत बड़ा था ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित होने से मेकर्स को झटका लगा था.