Dhoom Dhaam Trailer: यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म 'धूम धाम' 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है. इससे पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में यामी गौतम एक ब्राइडल लुक में दिखाई दी हैं. उनका दमदार एक्शन और प्रतीक गांधी संग उनकी केमिस्ट्री काफी पसंद की जा रही है.

ट्रेलर की शुरुआत कपल की सुहागरात से शुरू होती है जो शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाती है. उनके दरवाजे पर दो गुंडे दस्तक देते हैं और तभी नई नवेली दुल्हन कोयल यानी यामी गौतम हवा में ताबड़तोड़ फायरिंग कर देती हैं. इसके बाद गुंडों और कपल के बीत भागा-दौड़ी शुरू हो जाती है. अपनी पत्नी का ये अवतार देख दूल्हे राजा वीर (प्रतीक गांधी) हैरान रह जाते हैं.

14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म'धूम धाम' को ऋषभ सेठ ने बी62 स्टूडियोज के बैनर तले डायरेक्ट किया है. यामी गौतम के पति आदित्य धर और लोकेश धर इसके प्रोड्यूसर्स हैं. फिल्म में यामी गौतम और प्रतीक गांधी के अलावा प्रतीक बब्बर और एजाज खान भी अहम रोल में दिखाई दिए हैं. 'धूम धाम' वैलेंटाइन्स डे के मौके पर यानी 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

फिल्म को लेकर क्या बोले यामी-प्रतीकहिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक यामी गौतम ने फिल्म को लेकर कहा, 'कोयल आम दुल्हन की रूढ़िवादिता को खारिज करती है, बिना उग्र या आक्रामक या कुछ भी जो आपने पहले स्क्रीन पर देखा है. मुझे यकीन है कि आज बहुत सारी लड़कियां उससे जुड़ेंगी. 'धूम धाम' के लिए ये भूमिका निभाने में मुझे बहुत मजा आया. वहीं प्रतीक गांधी ने कहा- वीर का किरदार निभाना मेरे लिए एक ताजा एक्सपीरियंस था. मुझे ये भूमिका निभाना बहुत पसंद आया क्योंकि ये आपका खास रोम-कॉम हीरो नहीं है - वो भरोसेमंद, संवेदनशील हैं और सबसे परिस्थितियों में खत्म होता है.'

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' से डिलीट होंगे आपत्तिजनक सीन्स, MNS चीफ राज ठाकरे से मिले डायरेक्टर