Dharmendra On Troll: वेटरन एक्टर धर्मेंद्र ने हाल ही में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताज-डिवाइडेड बाय ब्लड’ से पहला लुक शेयर किया था. इस सीरीज में धर्मेंद्र सूफी संत शेख सलीम चिश्ती की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं धर्मेंद्र द्वारा अपनी सीरीज का फर्स्ट लुक शेयर करना एक ट्विटर यूजर को रास नहीं आया और उनसे एक्टर के व्यवहार पर सवाल भी खड़े कर दिए. जिसके बाद 87 साल के धर्मेंद्र ने भी काफी शालीन तरीके के साथ ट्रोल की बोलती बंद कर दी.


ट्रोल ने धर्मेंद्र पर खड़े किए थे सवाल
बता दें कि अपनी सीरीज ‘ताज - डिवाइडेड बाय ब्लड’ पहला लुक साझा करते हुए धर्मेंद्र ने ट्वीट किया, "दोस्तों, मैं फिल्म ताज में शेख सलीम चिश्ती....एक सूफी संत का किरदार निभा रहा हूं. एक छोटा लेकिन जरूरी किरदार...आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है." वहीं धर्मेंद्र के ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया, "वह एक स्ट्रग्लर एक्टर की तरह बिहेव क्यों कर रहे हैं?"


 





धर्मेंद्र ने ट्रोल की कराई बोलती बंद
जिस पर, धर्मेंद्र ने जवाब देते हुए कहा, "वैष्णव, लाइफ हमेशा एक ब्यूटीफुल स्ट्रगल है. आप, मैं हर कोई स्ट्रगल कर रहा है......... रेस्टिंग का मतलब है...आपके प्यारे सपनों का अंत...आपकी सुंदर जर्नी का अंत."


 






यूजर पर भड़के फैन
वही लीजेंड धर्मेंद्र का अपमान करने वाले यूजर पर फैंस भी भड़क गए. कई लोगों ने यूजर को उसकी आपत्तिजनक भाषा के लिए जमकर खरी खोटी भी सुनाई. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “क्या जवाब दिया है सर. आप वास्तव में हमारे लिए एक इंस्पीरेशन हैं. ढेर सारा प्यार और सम्मान!!” एक और ने कमेंट किया, “ धरमजी अभी भी एक्टिव हैं और फिल्मों में काम कर रहे हैं प्लीज उनकी फिलिंग्स को समझने की कोशिश करें. आपको उनका सम्मान करना चाहिए. क्या आपको लगता है कि उनकी उम्र में कोई भी इतना एक्टिव हो सकता है जितना वह है?”


 










कहां रिलीज होगी 'ताज रॉयल ब्लड'
धर्मेंद्र (Dharmendra) के अलावा इस काल्पनिक कहानी वाली 'ताज रॉयल ब्लड' (Taj Royal Blood) वेब सीरीज में हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार नसीरुद्दीन शाह लीड रोल में मौजूद हैं. नसीरुद्दीन इस सीरीज में मुगल शासक अकबर की भूमिका अदा कर रहे हैं. बता दें कि वेब सीरीज 'ताज रॉयल ब्लड' ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें:-आप भी है Zeenat Aman के फैन तो OTT पर एक्ट्रेस की इन जबरदस्त मूवीज को गलती से भी मिस न करें