Daaku Maharaaj OTT Release: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म डाकू महाराज के ओटीटी पर रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. ये फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब ओटीटी पर भी दस्तक दे चुकी है. डाकू महाराज आर नेटफ्लिक्स पर कई भाषाओं में रिलीज हुई है. फिल्म के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने से कई खबरे आ रही थीं कि ओटीटी वर्जन से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए गए हैं. इस पर उर्वशी ने चुप्पी साधी हुई थी. अब फिल्म रिलीज हो गई है और इस अफवाह पर विराम लग गया है.

नहीं डिलीट हुए हैं सीन्सबता दें नेटफ्लिक्स वर्जन से उर्वशी रौतेला का एक भी सीन डिलीट नहीं हुआ है. उनका गाना दबिडी दिब्बी भी वैसा ही है जैसा रिलीज हुआ था.  उर्वशी के सीन्स डिलीट होने की अफवाह तब शुरू हुई थी जब नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म के ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट की थी और उसमें उर्वशी रौतेला नजर नहीं आईं थीं.

नेटफ्लिक्स का ये पोस्ट हुआ था वायरलनेटफ्लिक्स ने डाकू महाराज का सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया था. जिसमें उर्वशी नहीं थी. हालांकि जब उर्वशी को लेकर अफवाह उड़ने लगी तो नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें एक्ट्रेस की कई सारी फोटोज थी. अब भी नेटफ्लिक्स ने एक पोस्ट शेयर किया है. जिसमें लिखा है- डाकू महाराज आ गए हैं. तूफ़ान शुरू हो गया है. डाकू महाराज को अब नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में देखें!

फिल्म की बात करें तो डाकू महाराज एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसे बॉबी कोल्ली ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण के साथ उर्वशी रौतेला, बॉबी देओल, प्रज्ञा जयसवाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की है. अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी ये फिल्म लोगों का दिल जीत रही है.

ये भी पढ़ें: India's Got Latent Controversy: महाराष्ट्र सायबर सेल ने राखी सावंत को भेजा समन, इस तारीख को होना होगा पेश