रजनीकांत की लेटेस्ट रिलीज फिल्म 'कुली' सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के एक महीने से भी कम समय बाद डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज़ होने जा रही है. लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित, सितारों से सजी इस गैंगस्टर ड्रामा की ओटीटी रिलीज डेट अब कंफर्म भी हो गई है. जानते है ये फिल्म कब और कहां डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेगी.
'कुली' कब और कहां होगी ओटीटी पर रिलीज'कुली' की ओटीटी रिलीज की अनाउंसमेंट अमेज़न प्राइम वीडियो के एक्स हैंडल (जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था) के माध्यम से की गई.शेयर की गई पोस्ट में लिखा गया है, "देवा, साइमन और दहा की गाथा के साथ झूमने के लिए तैयार हो जाइए कुली ऑन प्राइम, 11 सितंबरय" इसके साथ ही, प्लेटफ़ॉर्म ने रजनीकांत के किरदार देवा को दर्शाते हुए एक पोस्टर भी जारी किया, जो लोकेश कनगरात द्वारा निर्देशित इस फिल्म के क्लाइमेक्स का एक सीन है, ओटीटी पर रिलीज़ के करीब होने के साथ, 'कुली' अब तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दर्शकों को एंटरटेन करेगी.
'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर कितना कर लिया कलेक्शन'कुली' की सिनेमाघरों में दमदार ओपनिंग हुई थी. हालांकि ये तब भी बॉक्स ऑफिस पर हिट होने से रह गई है. दरअसल 400 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म रिलीज के 22 दिन पूरे कर चुकी है और इस दौरान इस फिल्म ने भारत में 284 करोड़ रुपये की कमाई की है. वहीं वर्ल्डवाइड ये फिल्म 510 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
'कुली' स्टोरी और स्टार कास्टविशाखापत्तनम के बंदरगाहों के बैकड्राप पर बेस्ड लोकेश कनगराज निर्देशित ये फिल्म कुली देवा (रजनीकांत) की कहानी है, जो एक पूर्व कुली है और अब बागी बन गया है. वह अपने सबसे अच्छे दोस्त की संदिग्ध मौत की जांच करते हुए एक खतरनाक तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करता है. इस फिल्म में नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्याज और उपेंद्र सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है. फिल्म में आमिर खान और पूजा हेगड़े का स्पेशल कैमियो भी है.
ये भी पढ़ें:-Coolie Box Office Collection Day 22: तीसरे गुरुवार 'कुली' की कमाई में आई तेजी, 22वें दिन कर डाला इतना कलेक्शन