Kunal Kamra Net Worth: कॉमेडियन कुणाल कामरा अक्सर अपनी स्टेटमेंट की वजह से विवादों में रहते हैं. वहीं अब उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है जिसके चलते वे एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. यहां तक कि शिंदे गुट के कार्यकर्ताओं ने कुणाल के ऑफिस के बाहर खूब हंगामा भी किया. कुणाल ने जिस होटल में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान शिंदे पर तंज कसा था वहां भी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने खूब बवाल मचाया. चलिए यहां जानते हैं आखिर कुणाल कामरा कौन हैं और उनकी नेटवर्थ कितनी हैं.

कुणाल कामरा कौन हैं? कुणाल कामरा भारत के सबसे पॉपुलर और विवादास्पद स्टैंड-अप कॉमेडियन में से एक हैं. 3 अक्टूबर 1988 को मुंबई में जन्मे कामरा ने कॉमर्स में डिग्री के लिए जय हिंद कॉलेज से पढ़ाई की. प्रसून पांडे के एड फिल्म प्रोडक्शन हाउस, कॉरकॉइस फिल्म्स में प्रोडक्शन असिस्टेंट के रूप में काम करने के लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ दिया था. 11 साल तक वहां काम करने के बाद, उन्होंने 2013 में मुंबई के फेमस कैनवस लाफ क्लब में एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपनी शुरुआत की थी.

कुणाल ने अपना पहला प्रोफेशनल शो 2013 में ब्लू फ्रॉग किया था. 2017 में, उन्होंने रमित वर्मा के साथ शट अप या कुणाल नाम से एक तीखा पॉलिटिकल कॉमेडी और पॉडकास्ट शुरू किया था. इसमें देश के महत्वपूर्ण मामलों पर इंटरव्यू के लिए दोनों पक्षों के राजनेताओं और कार्यकर्ताओं को इनवाइट किया जाता हैं. कुणाल ने अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर वन माइक स्टैंड (2019), व्हाई आर वी इवन (2020) पॉडकास्ट और टीम बाण: मंडे मॉर्निंग पॉडकास्ट (2020) भी किया है.

कुणाल कामरा की कितनी है नेटवर्थ कुणाल कामरा के कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बड़े स्केल पर फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर उनके एक मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, यूट्यूब पर 2.29 मिलियन सब्सक्राइबर हैं और एक्स पर 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, YouTubers.me के मुताबिक, कुणाल कामरा की कुल नेटवर्थ 116K से 696K USD के बीच ( 1 करोड़ से 6 करोड़ रुपये) आंकी गई है, वह अपने स्टैंड-अप शो, यूट्यूब वीडियो और अन्य वेंचर्स के जरिए हर महीने मोटी कमाई करते हैं. वे हर शो से लगभग 12 से 15 लाख रुपये वसूलते हैं.

ये भी पढ़ें:-Sikandar: सलमान खान ने 'सिकंदर' के लिए की कड़ी मेहनत, पसलियों में चोट के बावजूद 14 घंटे किया काम