Chiranjeevi Movie Release On OTT: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Film Industry) के सुपरस्टार चिरंजीवी आए दिन लाइमलाइट में बने रहते हैं. इसी बीच एक्टर (Actor) एक बार फिर से अपनी धमाकेदार फिल्म 'वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya)' की ओटीटी रिलीज (OTT Release) को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. चिरंजीवी (Chiranjeevi) को इस शानदार मूवी को फरवरी में ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज किया जाएगा. चिरंजीवी की इस एक्शन फिल्म का उनके फैंस को ओटीटी पर काफी दिनों से इंतजार था. अब जाकर इस महीने फैंस का इंतजार खत्म होने के करीब आ गया है. ओटीटी (OTT) रिलीज की खबर से चिरंजीवी के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.


ऐसी है फिल्म की स्टोरी


'वाल्टेयर वीरय्या' की स्टोरी दो दोस्तों पर बेस है जिसमें प्राउडी एसीपी दोस्त स्मगलर फ्रेंड को तस्करी करने से रोकता हुआ नजर आता है. जैस-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है ठीक वैसे-वैसे दर्शकों को फिल्म में ट्विस्ट मिलने लगते हैं. इसके साथ फिल्म के ही जबरदस्त एक्शन सीन्स से व्यूवर्स का दिल खुश हो जाएगा. इसके अलावा मूवी में चिरंजीवी और रवि तेजा के टकराव को बहुत ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया है.


इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज


आपको बता दें कि चिरंजीवी की 'वाल्टेयर वीरय्या' को ओटीटी व्यूवर्स के लिए 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज किया जाएगा. आईएमडीबी ने इस शानदार फिल्म को 7 की रेटिंग से नवाजा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर देश के साथ विदेशों में भी बहुत अच्छी कमाई की है.


फिल्म की स्टारकास्ट


'वाल्टेयर वीरय्या (Waltair Veerayya)' में चिरंजीवी (Chiranjeevi) के अलावा रवि तेजा (Ravi Teja), श्रुति हासन (Shruti Haasan), प्रकाश राज (Prakash Raj), कैथरीन ट्रेसा (Catherine Tresa), बॉबी सिम्हा और उर्वशी रतौला जैसे कलाकारों ने अपनी शानदार एक्टिंग (Acting) का जलवा दिखाया है.


'The Night Manager' से पहले Aditya Roy Kapur की 'आशिकी 2' के साथ इन मूवीज ले सकते हैं ओटीटी पर मजा