हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट की फिल्म F1 दुनियाभर के सिनेमाघरों में फैंस को इंप्रेस कर चुकी है. दुनियाभर से फिल्म ने खूब नाम कमाया. अब थिएटर्स में जबरदस्त कमाई करने के बाद ब्रैड पिट की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी है कि अब आप अपनी फेवरेट रेसिंग ड्रामा को अपने घर बैठे ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं. यहां जानें F1 के ओटीटी रिलीज की हर एक डिटेल.

Continues below advertisement

कब और कहां देख सकते हैं ब्रैड पिट स्टारर F1ब्रैड पिट की ये फिल्म 26 जून को थिएटर्स में रिलीज हुई थी. रिलीज होते साथ ही इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाना शुरू कर दिया. दुनियाभर की ऑडियंस से इस फिल्म ने बहुत प्यार कमाया है. कमाल की बात ये है कि ये फिल्म 100 दिनों से ज्यादा इंडियन सिनेमाघरों में लगी रही.

अब ओटीटी पर भी फिल्म धमाका करने के लिए तैयार हो चुकी है. जोसेफ कोसिंस्की के निर्देशन पर बनी इस फिल्म के विजुअल्स और इमोशनल स्टेक को ऑडियंस से लेकर क्रिटिक्स ने भी खूब सराहा था.

Continues below advertisement

अब बात करें जोसेफ कोसिंस्की की फिल्म F1 के ओटीटी रिलीज की तो ये प्राइम वीडियो पर 12 दिसंबर से स्ट्रीमिंग के लिए बिल्कुल तैयार ही जाएगी. जिसने भी इस फिल्म के थिएट्रिकल एक्सपीरियंस को मिस कर दिया वो F1 को अब घर बैठे आराम से एंजॉय कर सकता है. 

F1 की कहानी और स्टारकास्टफिल्म की कहानी में ब्रैड पिट लीड किरदार निभाते हैं. इसमें उनका नाम सनी हेस है. फिल्म की कहानी में दिखाया गया कि लीड एक्टर पिछले 30 साल से बतौर रेसर अपनी जिंदगी जी रहे हैं. 1993 में हुए एक हादसे ने उनके करियर को खत्म कर दिया लेकिन एक यंग रेसर के मेंटर की तौर पर वो एक बार फिर रेसिंग की दुनिया में कदम रखते हैं.

इस फिल्म में जोसेफ कोसिंस्की ने बखूबी तरीके से प्रोफेशनल रेसिंग की दुनिया को दर्शकों के सामने पेश किया है. हाई स्पीड एक्शन के साथ आपको इसमें जबरदस्त इमोशनल एलिमेंट्स भी देखने को मिलेंगे. इसकी स्टारकास्ट की बात करें तो ब्रैड पिट के अलावा F1 में डैमसन इदरीस, केरी कॉन्डन, टोबियास मेन्ज़ीस, किम बोडनिया और जेवियर बार्डेम जैसे कई बड़े कलाकार शामिल हैं.