बॉक्सिंग के दुनिया के दिग्गज नाम माइक टायसन ने फिल्मों में भी काम किया है. हीरो हो या विलेन उन्होंने अपने हर एक किरदार को बखूबी निभाकर ऑडिएंस के दिलों में अपनी जगह बनाई है. हॉलीवुड हो या बॉलीवुड हर जगह उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग देखने को मिलती है. आज हम फिल्मों में उनके बेहतरीन योगदान पर एक नजर डालेंगे.

बॉक्सिंग रिंग के अलावा फिल्मों में भी छाए माइक टायसन फेमस मुक्केबाज माइक टायसन ने बॉक्सिंग रिंग में तो अपनी जबरदस्त प्रतिभा दिखाई ही है इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में भी बतौर हीरो और विलेन अपना योगदान भी दिया है. अब वो केवल बॉक्सिंग जगत के ही नहीं बल्कि सिनेमाई दुनिया का भी बड़ा नाम बन चुके हैं. उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट कुछ इस प्रकार हैं–

•  हैंगओवर पार्ट 22009 में रिलीज हुई फिल्म हैंगओवर ने बंपर कमाई कर सफलता का खिताब अपने नाम किया था. इसके बाद इस फिल्म का अगला सीक्वल भी बना जिसमें माइक टायसन ने भी अपना योगदान दिया. ये फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी. भले फिल्म में उन्हें कैमियो रोल में देखा गया लेकिन इसे माइक टायसन के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है.

• आईपी मैन 3चाइनीज फिल्म आईपी मैन 3 में भी माइक टायसन ने अपने अद्भुत अदाकारी का प्रमाण दिया था. इस फिल्म में उन्हें फ्रैंक नाम के प्रॉपर्टी डेवलपर और स्ट्रीट फाइटर के रोल में देखा गया था. फिल्म में उन्हें लीड कैरेक्टर के साथ एक जबरदस्त फाइट सीन में देखा गया था. फ्रैंक की बॉक्सिंग और आईपी मैन के कुंग फू की जुगलबंदी ने दर्शकों को बहुत एंटरटेन किया.

• गर्ल्स 2इस फिल्म में माइक टायसन को विलेन के रोल में देखा गया था. 2018 में आई ये वियतनामी कॉमेडी ड्रामा में माइक टायसन का रोल भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में भी उन्होंने फैंस को अपने बॉक्सिंग के प्रतिभा की झलकियां दिखाई थीं.

• लाइगर हॉलीवुड और चाइनीज फिल्मों के अलावा उन्हें हिन्दी फिल्म लाइगर में भी देखा गया. इस फिल्म में उन्होंने साउथ के पॉपुलर एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. इस मूवी में उन्हें छोटी लेकिन काफी महत्वपूर्ण किरदार निभाते देखा गया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में अपना पहला कदम रखा था. विजय देवरकोंडा के साथ उनकी जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया था.

• फुल एंड फाइनल2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में माइक टायसन को प्रमोशनल म्यूजिक वीडियो में देखा गया था. इस वीडियो में उन्हें बॉक्सिंग रिंग के अंदर और एक गाड़ी से उतरते हुए देखा गया था.

बिग बॉस में माइक टायसन लगाएंगे इंटरनेशनल तड़का?रिपोर्ट्स की मानें तो बॉक्सिंग जगत के दिग्गज कलाकार माइक टायसन सलमान खान के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री करते हुए नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माइक टायसन को इस पॉपुलर शो का हिस्सा बनने के लिए कॉन्टैक्ट किया गया है.

अगर उन्होंने ये ऑफर एक्सेप्ट किया तो अक्टूबर में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि माइक टायसन इस इंडियन टीवी का हिस्सा बनकर इंटरनेशनल तड़का लगाते हैं या नहीं.