Hindi Movies Without Songs: हिन्दी फिल्मों (Hindi Films) की सबसे बड़ी खासियत उनमें मौजूद गाने होते हैं. हिन्दी मूवीज के शौकीन तमाम व्यूअर्स के लिए फिल्म के सॉन्ग्स उनकी जान से कम नहीं होती है. हालांकि कुछ ऐसी फिल्में ऐसी भी आ चुकी हैं, जिनमें एक भी गाना नहीं था. इसके बवजूद बिना गानों वाली वो मूवीज (Movies Without Songs) को दर्शकों (Viewers) ने बहुत पसंद किया. इस तरह की मूवीज में 'ब्लैक (Black)' से लेकर अ वेन्सडे ( A Wednesday) जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं. इन फिल्मों का मजा तमाम व्यूअर्स ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर उठा सकते हैं.


'ब्लैक (Black)'
आईएमडीबी से 8.1 की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म को बहुत पसंद किया गया था. बिना गाने वाली इस मूवी को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में कोई भी गाना न होने के बाद भी इसे बहुत पसंद किया गया था.  प्राइम वीडियो पर अवेलेबल इस फिल्म को फिल्मफेयर में कई अवॉर्ड्स भी मिले थे.


'कलयुग (Kalyug)'
श्याम बेनेगल की इस फिल्म में भी कोई गाना नहीं था. मूवी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. आईएमडीबी से 7.8 की रेटिंग लेने वाली इस फिल्म को व्यूअर्स बिलकुल फ्री में यूट्यूब पर देखकर एंजॉय कर सकते हैं.


'भूत (Bhoot)'


साल 2003 में आई राम गोपाल वर्मा की इस हॉरर मूवी में भी एक भी गाना नहीं था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी. इस मूवी को देखने की चाह रखने वाले व्यूअर्स इस एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.


'द लंचबॉक्स (The Lunchbox)'


इरफान खान स्टारर इस फिल्म को दर्शकों के साथ क्रिटिक्स ने भी बहुत पसंद किया था. प्राइम वीडियो पर मौजूद इस मूवी में एक भी गाना नहीं था, लेकिन इसके बाद भी फिल्म कहीं पर से व्यूअर्स को बोर नहीं करती है.


अ वेन्सडे ( A Wednesday)
नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) और अनुपम खेर (Anupam Kher) की इस फिल्म को भी दर्शकों (Viewers) का बहुत प्यार मिला था. आपको बता दें कि इस मूवी में भी कोई सॉन्ग (Song) नहीं था.


'एवेंजर्स: एंडगेम' से लेकर 'फ्यूरियस 7' तक... इन मूवीज ने किया भारत में बंपर बिजनेस, ओटीटी पर देखें ये फिल्में