Bigg Boss OTT Season 3 Anil Kapoor Fees: बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर अब एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं. अनिल कपूर अब Bigg Boss OTT Season 3 को होस्ट करते हुए नजर आएंगे. उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को रिप्लेस कर दिया है. इससे पहले Bigg Boss OTT सीजन 2 को सलमान खान और Bigg Boss OTT सीजन 1 को करण जौहर ने होस्ट किया था. हालांकि अब नए सीजन में होस्ट की बागडोर अनिल कपूर संभालेंगे.

अनिल कपूर के कई प्रोमो वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं. बिग बॉस में वे अपने दमदार लुक से भी फैंस को इम्प्रेस करते हुए नजर आएंगे. इसी बीच एक्टर को मिलने वाली फीस का भी खुलासा हो चुका है. आइए जानते है कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के एक एपिसोड के लिए अनिल कपूर को कितनी फीस मिलने वाली है.

Bigg Boss OTT Season 3 के लिए अनिल कपूर की फीस

Bigg Boss OTT Season 3 के हर एपिसोड के लिए अनिल कपूर को मिलने वाली फीस की जानकारी सामने आ चुकी है. 'कोईमोई' और 'फिल्मी बीट' की रिपोर्ट की मानें तो 'वीकेंड का वार' में हर एपिसोड के लिए अनिल कपूर को 2 करोड़ रूपये फीस मिलेगी. 'वीकेंड का वार' में दो दिनों में उन्हें कुल 4 करोड़ रुपये मिलेंगे.

सलमान खान को मिलती थी इतनी फीस

वहीं एक्टर सलमान खान को बिग बॉस ओटीटी के होस्ट के रूप में मिलने वाली फीस की बात करें तो 'कोईमोई' और 'फिल्मी बीट' की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान को 'वीकेंड का वार' में दो दिनों में कुल 24 करोड़ रुपये फीस मिलती थी. उनके हर एपिसोड की फीस 12 करोड़ रुपये थी. यह अनिल कपूर की फीस के मुकाबले करीब 83 फीसदी ज्यादा है. बता दें कि सलमान ने बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 होस्ट किया था.

करण जौहर की फीस भी जान लीजिए

गौरतलब है कि जहां बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 अनिल कपूर होस्ट करने वाले हैं और इसका दूसरा सीजन सलमान खान ने होस्ट किया था तो वहीं बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 के होस्ट बॉलीवुड डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर थे. करण जौहर को मेकर्स अनिल कपूर के बराबर ही फीस देते थे. उनकी फीस पर एपिसोड 2 से 2.5 करोड़ रुपये थी. 

कब शुरू हो रहा है Bigg Boss OTT Season 3 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. यह इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है. इसकी रिलीज डेट का आधिकारिक ऐलान हो चुका है. पहले खबरें थी कि इसकी शुरुआत 22 जून से होगी लेकिन इससे एक दिन पहले ही यह दर्शकों का मनोरंजन करने लगेगा. बता दें किबिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत 21 जून से हो रही है. 

कहां देख सकेंगे बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की रिलीज डेट से पहले ही यह जानकारी सामने आ चुकी थी कि इसे कहां स्ट्रीम किया जाएगा. Bigg Boss OTT Season 3 का मजा घर बैठे जियो सिनेमा पर लिया जा सकता है. 21 जून से इसकी स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT 3 Official Launch Date: बिग बॉस ओटीटी 3 कब होगा प्रीमियर, जानें कंफर्म डेट, अनिल कपूर का फर्स्ट लुक आउट