Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस ओटीटी का तीसरी सीजन लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में जब से अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की एंट्री हुई थी, तब से वह लगातार ट्रोल हो रहे थे. पहले तो अरमान की पहली पत्नी पायल घर से बाहर हो गईं और अब आखिरकार बीते दिन अरमान मलिक और लवकेश को घर से बाहर कर दिया गया है. हालांकि इसके पहले घर में मीडिया की एंट्री हुई थी.

तब मीडिया ने अरमान मलिक और कृतिका से काफी तीखे सवाल-जवाब किए थे. इस दौरान कृतिका ने कई मसलों पर खुलासा किया था. कृतिका ने बताया था कि अरमान से शादी के बाद उन्होंने आत्महत्या की भी कोशिश की थी. 

पायल को कहा गया डायन और धोखेबाजजब बिग बॉस के घर में मीडिया की एंट्री हुई तो कृतिका पर ये आरोप लगे कि उन्होंने पायल मलिक की मजबूरी का फायदा उठाया है और उनका घर तोड़ने की कोशिश की है. हालांकि लगातार इस तरीके से संगीन आरोप लगने के बाद पायल मलिक पूरी तरह से टूट गईं.

इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक समय पर वह आत्महत्या करने वाली थीं. दरअसल, मीडिया ने कृतिका से कहा कि डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है और आपने तो अपनी बहन जैसी दोस्त की पीठ में ही छुरा घोंप दिया. अगर आप अरमान की पहली पत्नी होतीं और पायल ने आपके पति से दूसरी शादी की होती तो क्या आप बर्दाश्त कर पातीं.

मैंने आत्महत्या की भी की थी कोशिशइसके जवाब में कृतिका ने कहा, हमारी शादी के बाद हमें गिल्ट हुआ था. हमारे सामने कई दिक्कतें आई थीं. मैंने एक दफा आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी. हम तीनों अलग हो गए थे. मैंने अरमान को छोड़ दिया था और पायल भी हमारी जिंदगी से चली गई थी. लेकिन अरमान से अलग होने के बाद मुझे पता चला कि मैं उसके बिना जी नहीं सकती हूं. हालांकि, फिर हम पायल की वजह से साथ आए. ये रिश्ता पायल की वजह से ही आगे बढ़ पाया है. इसके बाद कृतिका से पूछा गया कि अरमान के लिए आपके और पायल में से कौन ज्यादा प्यारा है? 

किससे ज्यादा प्यार करते हैं अरमानकृतिका ने कहा कि अरमान के लिए वो और पायल दोनों ही बराबर हैं. ऐसा नहीं है कि वो एक दूसरे से ज्यादा प्यार करते हैं. बस इतना है कि पायल घर से बाहर हो गई और सिर्फ मैं ही अरमान के साथ रह गई और एक पति के तौर पर वह मेरे साथ हैं. बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 21 जून को शुरू हुआ था और इसका फिनाले 2 अगस्त होने वाला है. 

यह भी पढ़ें: पति अभिषेक और बेटी के बिना न्यूयॉर्क में वेकेशन एंजॉय कर रहीं ऐश्वर्या राय, बच्चन खानदान की बहू की तस्वीर वायरल