Bigg Boss OTT 3: फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियां जबसे रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में गए हैं तबसे ही ये सुर्खियों में हैं. हालांकि शो से पायल बाहर हो गई है. लेकिन इसके बाद भी अरमान किसी ना किसी वजह से बिग बॉस के घर में और बाहर की दुनिया में लगातार चर्चा में चल रहे हैं. जबसे अरमान शो में गए हैं तबसे कई लोगों ने उनकी दो शादी को लेकर सवाल उठाए थे. लेकिन इन सब चीजों को अरमान और उनकी दोनों वाइफ पर कोई असर नहीं पड़ता है. 

Continues below advertisement

दोनों पत्नियों के साथ कैसे सोते हैं अरमान मलिक? 

हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ जानने के लिए एक्साइटेड रहता है. जब पहले ही दिन अरमान-पायल और कृतिका शो में आए थे तो तब अनिल कपूर ने इस तीनों से मजेदार सवाल किए थे. एक सवाल अनिल कपूर ने अरमान से पूछा था कि अगर उन्हें कोई एक बेड ही मिले तो वो दोनों पत्नियों में से किसके साथ सोना पसंद करेंगे. तो इसपर अरमान ने अपनी पहली पत्नी यानी पायल को चुना था. कई बार अरमान पहले भी इस बात का खुलासा कर चुके हैं कि वे तीनों साथ में रूम शेयर करते हैं. 

Continues below advertisement

इसी के साथ अरमान ने कहा था कि पायल-कृतिका आपस में खुद डिसाइड कर लेते हैं कि किसको कहां सोना है. वहीं अब इन तीनों के सोने को लेकर घर में बातचीत होती हुई दिखाई दी. हाल ही के एपिसोड में लवकेश कटारिया, विशाल पांडे और मुनीषा आपस में बात करते हुए नजर आए. बातचीत में विशाल कहते हैं कि 'पायल भाभी तो घर चली गई हैं अब उन्हें अरमान और कृतिका को साथ में देखकर जलन नहीं होती होगी'. इसपर मुनीषा कहती हैं कि 'पता नहीं ये तीनों एक बेड पर साथ में कैसे सोते होंगे.'

'जिसकी जहां मर्जी होती है...'

इस बातचीत में लवकेश कटारिया बोलते हैं कि तुम्हें बहुत मजा आ रहा है. फिर लवकेश बताते हैं कि 'उन्होंने ये सवाल एक बार अरमान से पूछा था तो उन्होंने कहा था कि जिसकी जहां मर्जी होती है वो वहां सो जाता है.' इसके बाद मुनीषा कहती हुई नजर आती है कि पायल और कृतिका के बीच अच्छा रिश्ता है. वहीं घर से बेघर होने के बाद पायल ने अरमान और कृतिका को अच्छे से खेल खेलने के लिए कहा है.

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss OTT 3: खाने से शुरू हुई थी मोहब्बत, फिर तीन साल छोटे युगम गेरा से रचाई शादी, जानें कौन हैं 'वड़ा पाव गर्ल' के पति?