Armaan Malik Reveals Bedroom Secrets: बिग बॉस ओटीटी इन दिनों जमकर सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो को खत्म होने में ज्यादा वक्त नहीं बचा है, ऐसे में लोगों की एक्साइमेंट बढ़ती जा रही है. हर कोई ये जानने के लिए परेशान हो रहा है कि आखिर शो की ट्रॉफी और 25 लाख रुपये कैश किसे मिलने वाला है. बीते एपिसोड में मीडिया की एंट्री हुई थी और इस दौरान सभी घरवालों से बाहरवालों ने जमकर सवाल जवाब किए थे.

Continues below advertisement

इस कॉन्फ्रेंस में सबसे ज्यादा चर्चा में दो पत्नियों वाले अरमान मलिक हैं. सभी ने अरमान को निशाने पर लिया और उनपर जमकर सवाल दागे गए. इस दौरान उनसे उनके बेडरूम सीक्रेट्स भी पूछे गए, जिसका जवाब देते हुए अरमान शर्म से लाल हो गए. चलिए जानते हैं  कि अरमान ने इस बारे में क्या कहा. 

किस दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं अरमानइस दौरान तमाम पत्रकारों ने अरमान से कई तरह के सवाल किए. इस दौरान एक पत्रकार ने कुछ ऐसा पूछ लिया, जिसे सुनकर पहले तो अरमान चौंक गए लेकिन फिर उन्होंने आराम से जवाब दिया. सवाल था कि हर इंसान की एक बायलॉजिकल नीड होती है, तो आप किस दिन कौन सी बीवी के साथ रोमांस करते हैं? इसपर अरमान मलिक बोले, वो कहते हैं न कि खाना खाने के लिए कोई टाइम नहीं होता है. जब जिसके साथ मूड करे उसके साथ चले जाते हैं. 

Continues below advertisement

जवाब देते हुए शरमा गए अरमानअरमान ने जिस तरीके से जवाब दिया तो दिखाई दे रहा था कि उनको शर्म आ रही है. लेकिन उन्होंने अपनी बात को अच्छे से कवर किया. वहां मौजूद कंटेस्टेंट्स में से एक शख्स ऐसा भी था, जिसने सबसे ज्यादा अरमान के मजे लिए. वह सना मकबूल थीं. सना ने जैसे ही यह सवाल सुना, वैसे ही वह अपनी हंसी नहीं रोक सकीं.

अरमान से इसके अलावा भी बहुत से सवाल किए गए थे. उनसे पूछा गया था कि वह एक बीवी के होते हुए दूसरी बीवी को भी रख रहे हैं लेकिन इस बात को अच्छी तरीके से जस्टिफाई करते हैं. पर उन्होंने पायल के साथ अच्छा नहीं किया. 

कृतिका पर हुई सवालों की बौछारसिर्फ इतना ही नहीं, कॉन्फ्रेंस में कृतिका मलिक पर भी सवालों की बौछार हुई. कृतिका से कहा गया कि आपने पायल की मजबूरी का फायदा उठाया है और इस बात को आप जस्टिफाई नहीं कर सकतीं. डायन भी सात घर छोड़कर वार करती है और आपने तो अपनी ही बहन जैसी दोस्त को धोखा दे दिया. अगर आप भी अरमान की पहली पत्नी होतीं तो क्या आप भी वही करतीं जो कि पायल ने किया है. इसपर पायल ने पहले तो बहुत बातें घुमाईं, फिर कहा कि अगर वह कृतिका की जगह होतीं तो उसी वक्त देखतीं कि क्या करतीं. पर वह भी वही करतीं जो कि पायल ने किया.  

यह भी पढ़ें: साई केतन ने 500 कैमरों के सामने शिवांगी खेडकर के लिए किया प्यार का इजहार, एक्ट्रेस बोलीं- हम तो बस सिर्फ दोस्त हैं