Taaza Khabar Trailer: फेमस यूट्यूबर और एक्टर भुवन बाम (Bhuvan Bam) बीबी की वाइन्स के लिए फेमस हैं, जिसमें वह अपने अलग-अलग कैरेक्टर्स को लेकर फनी वीडियो बनाते हैं, लेकिन अब वह नई वेब सीरीज ताजा खबर (Taaza Khabar) के जरिए ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. मंगलवार को 'ताजा खबर' का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें भुवन बाम एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं. 


ट्रेलर की शुरआत होती है भुवन बाम के डायलॉग से जिसमें वह कहते हैं, 'मुंबई का किंग, वडाला का वोल्फ, थाणे का टाइगर, चेम्बूर का चीता...वसंद गावड़े'. इसके बाद वेब सीरीज में उनके किरदार और परिवार की झलक देखने को मिलती है.






क्या है ट्रेलर में ?
ट्रेलर में देखा जा सकता है भुवन बाम वसंत गावड़े का रोल निभा रहे हैं जो पेशे से एक सफाई कर्मचारी है. वह ज्यादातर समय अमीर और सक्सेस बनने का सपना देखता रहता है. इस बीच उसे पता चलता है अपनी एक अद्भुत शक्ति के बारे में. वसंत गावड़े के पास एक ऐसी शक्ति है, जिससे भविष्य में होने वाली चीजों के बारे में उसे पहले से ही पता चल जाता है. इसके बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. इसके बाद ट्रेलर में दूसरे किरदारों की झलक देखने को मिलती है. इस वेब सीरीज में श्रिया पिलगांवर भुवन बाम के अपोजिट नजर आएंगी.


इस दिन रिलीज होगी 'ताजा खबर'
वेब सीरीज ताजा खबर (Taaza Khabar) के ट्रेलर से साफ पता चल रहा है कि इसमें कॉमेडी, इमोशंस, एक्शन और ड्रामा का भरपूर डोज मिलने वाला है. इसका निर्देशन हिमांक गौर ने किया है. वहीं, इसे रोहित राज और भुवन बाम ने बीबी की वाइन्स प्रोडक्शन हाउस के अंडर प्रोड्यूस किया है. ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 6 जनवरी, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें भुवन बाम के अलावा श्रिया पिलगांवकर, महेश मांजरेकर, जेडी चक्रवर्ती, देवन भोजनी , शिल्पा शुक्ला और नित्या माथुर जैसे सितारों ने काम किया है.


यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan और दीपिका पादुकोण के 'बेशरम रंग' पर म्यूजिक कॉपी का आरोप, ट्विटर यूजर्स उठा रहे सवाल