Bollywood Adventure Movies On OTT: हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) में अब एडवेंचर मूवीज भी सामने आने लगी हैं. व्यूअर्स की एक बड़ी तादात इस तरह की फिल्मों को काफी पसंद करती है. ऐडवेंचर मूवीज (Adventure Movies) के लवर्स को बिना देर किए ओटीटी (OTT) पर सलमान खान (Salman Khan) की 'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)' से लेकर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की 'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)' को गलती से भी मिस नहीं करना चाहिए.


'बजरंगी भाईजान (Bajrangi Bhaijaan)'


डिज्नी+हॉटस्टार पर अवेलेबल इस मूवी में सलमान खान के बिना वीज के एक बच्ची को पाकिस्तान में उसकी फैमिली तक पहुंचाने के एडवेंचर ने दर्शकों का दिल खोलकर एंटरटेनमेंट किया.


'काल (Kaal)'


अजय देवगन, जॉन अब्रॉहम और विवेक ओबेरॉय स्टारर इस फिल्म में दर्शकों ने जंगल के अंदर के एडवेंचर को डर के साथ काफी एंजाय किया. व्यूअर्स इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


'जग्गा जासूस (Jagga Jasoos)'


इस एडवेंचर फिल्म में रणबीर कपूर और कैटरीन कैफ ने अपने ही अंदाज में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने की पूरी कोशिश की. इस मूवी का व्यूअर्स नेटफ्लिक्स पर मजा ले सकते हैं.


'किक (Kick)'


एडवेंचर मूवीज को पसंद करने वालों के लिए सलमान खान की ये फिल्म बहुत अच्छा ऑप्शन है. इस मूवी में सलमान खान एडवेंचर ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. एडवेंचर फिल्मों के शौकीन इसे प्राइम वीडियो पर देख कर एंटरटेन हो सकते हैं.


'जिन्दगी न मिलेगी दोबारा (Zindagi Na Milegi Dobara)'


नेटफ्लिक्स (Netflix) पर अवेलेबल ये फिल्म एडवेंचर मूवीज (Adventure Movies) में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर ये फिल्म अपना अलग ही जलवा रखती है. इस फिल्म (Movie) में बुल रेसिंग, डीप सी डाइविंग और स्काई डाइविंग जैसे कई जबरदस्त एडवेंचर्स का दर्शकों (Viewers) ने खूब मजा लिया. इस फिल्म को दर्शक बहुत ही दिल के साथ देखना पसंद करते हैं.


अमिताभ की 'महाभारत' से लेकर करीना की 'रोडसाइड रोमियो' तक... OTT पर ये रही बेस्ट Animation Movies