Baahubali Crown of Blood: साल 2015 में आई एस एस राजामौली की फिल्म बाहुबली सिनेमा के इतिहास की बेहतरीन फिल्म मानी जाती है. पहले पार्ट के बाद जब पूछा गया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा. इसके जवाब के लिए राजामौली ने इसका दूसरा पार्ट बनाया. अब खबर है कि राजामौली बाहुबली का तीसरा पार्ट लेकर आने वाले हैं. लेकिन इस बार बाहुबली एनिमेशन की शक्ल में आ रहा है. तो चलिए जानते हैं कि इस बार तीसरे पार्ट में क्या कुछ खास होने वाला है. 

Continues below advertisement

इस बार भी चला शरद केलकर की आवाज का जादूबाहुबली के तीसरे पार्ट के लिए एबीपी लाइव ने बाहुबली के को क्रिएटर शरद देवराजन और बाहुबली को आवाज देने वाले शरद केलकर से बातचीत की. डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर एस एस राजामौली बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड के नाम से एनिमेडेटेड सीरीज लेकर आने वाले हैं. हमेशा की तरह इस बार भी बाहुबली के किरदार को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि इससे पहले भी बाहुबली में शरद केलकर ने ही प्रभास के किरदार को आवाज दी थी. 

Continues below advertisement

इस बार शरद केलकर को पड़ी ज्यादा मेहनतहाल ही में सीरीज लॉन्च के वक्त शरद केलकर पहली बार एस एस राजामौली के साथ स्टेज पर नजर आए. उन्होंने कहा कि वह राजामौली के सामने कांप रहे हैं. शरद केलकर का कहना था कि बाहुबली क्राउन ऑफ ब्लड में उनको अपनी आवाज से ज्यादा खेल करना पड़ा और फिर उसी हिसाब से एनिमेशन बनाई गई. शरद का कहना था कि बाहुबली के लिए उनके पास प्रभास का रेफरेंस था लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं था, इसलिए मेहनत ज्यादा हुई. 

इस सीरीज में मिलेंगे जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्सइस सीरीज के को राइटर और प्रोड्यूसर शरद देवराजन ने बताया कि इस बार बाहुबली में मजा थोड़ा ज्यादा मिलेगा. इस बार नए किरदार के साथ ट्विस्ट और टर्न होंगे. लेकिन क्या होगा यह तो सीरीज देखने के बाद ही पता चल पाएगा. शरद का कहना है कि लोगों में अभी भी बाहुबली का वही क्रेज देखने को मिल रहा है, यही वजह है कि वह एस एस राजामौली के साथ तीसरे पार्ट को बनाने के लिए साथ आए. 

बाहुबली घर पर बनता है बाहु बिल्लीबातचीत के दौरान शरद केलकर से पूछा गया कि इस सीरीज में तो जैसी उनकी दमदार आवाज सुनाई दे रही है, क्या यही आवाज घर पर बीवी के सामने निकलती है. इसपर शरद केलकर का कहना है कि घर पर यही बाहुबली बाहु बिल्ली बन जाता है. बता दें कि बाहुबली का फैन बेस बहुत तगड़ा है. ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि सीरीज को भी फैंस उतना ही प्यार देंगे, जितना कि इसके बाकी दोनों पार्ट्स को मिला है. बता दें कि 'बाहुबली: द क्राउन ऑफ ब्लड’ 17 मई 2024 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है.

यह भी पढ़ें: पहली ही फिल्म से स्टार बन गई थी ये एक्ट्रेस, लेकिन शादी के फैसले ने तबाह कर दी जिंदगी, आज हो चुकी है गुमनाम