Sushmita Sen Aarya Season 3 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ‘आर्या सीरीज’ के दोनों सीजन काफी हिट रहे थे. एक्ट्रेस के फैंस काफी टाइम से इस सीरीज की तीसरे इंस्टॉलमेंट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘आर्या सीजन 3’ का पहला टीज़र जारी कर दिया गया है. टीजर में सुष्मिता काफी दमदार रोल में नजर आ रही हैं. वह टीजर में सिगार जलाती हुई और अपनी पिस्टल लोड करती नजर आती हैं.
सुष्मिता इज बैक इन आर्या सीजन 3’इंस्टाग्राम पर टीजर वीडियो शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, "शी इज बैक और उनका मतलब बिजनेस #HotstarSpecials #Aarya3 की अब शूटिंग कर रही हैं." टीजर में सुष्मिता ब्लैक फुल-स्लीव्स टॉप और बड़े सनग्लासेस लगाए सिगार पीती हुई नजर आ रही हैं.
‘आर्या सीजन 3’ के लिए फैंस हैं एक्साइटेड‘आर्या सीजन 3’ का पहला टीज़र वीडियो जारी होती है फैंस भी कमेंट सेक्शन में अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, 'मैं नए सीजन के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं.' वहीं दूसरे ने लिखा, "मैं इस सीजन का इंतजार कर रहा था. किलर." एक और ने कहा, "वाह सुपर."
जून 2020 में सुष्मिता ने ‘आर्या’ से किया था ओटीटी डेब्यूबता दें कि सुष्मिता ने जून 2020 में ‘आर्या’ के साथ अपना ओटीटी डेब्यू किया था. सीरीज में एक्ट्रेस ने बेहद दमदार रोल प्ले किया था जो अपने परिवार को अपराध की दुनिया से बचाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहती हैं. सीरीज में सिकंदर खेर ने भी अहम भूमिका निभाई थी.
सीज़न 3 में सुष्मिता शुरू कर रही नई जर्नीसीज़न 3 में अपने रोल के बारे में बात करते हुए, सुष्मिता ने कहा था, "आर्या सरीन के लिए यह एक नई सुबह है, और वह ज़बरदस्त है. सीज़न 3 में, वह जा रही है और अपने पास्ट की मुश्किलों से फ्री अपनी कहानी शुरू कर रही हैय आर्या की भूमिका पुरानी जींस में फिसलने जैसी है, लेकिन एक नई जर्नी के लिए. राम माधवानी और डिज्नी हॉटस्टार टीम के साथ वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है, आर्या पर बरसाए गए प्यार और सराहना को वापस पाने के लिए इंतजार नहीं कर सकती."
आर्या के पहले दो सीजन को मिला था पॉजिटिव रिस्पॉन्सबता दें कि शो के पहले दो सीज़न को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला था. पहले सीज़न को अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज़ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. राम माधवानी द्वारा निर्देशित, श्रृंखला में नमित दास, मनीष चौधरी और विनोद रावत भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- बाथटब में कपड़े धोते हुए Abdu Rozik ने कर दी ये बड़ी गलती, लोगों ने नोटिस कर किया बुरी तरह ट्रोल