Anil Kapoor On Bigg Boss OTT 3 Hosting: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर अनिल कपूर बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं. अनिल कपूर इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं. हालांकि इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को लेकर बड़ा बयान दिया है.
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान ने होस्ट किया था. हालांकि अब अनिल कपूर ने सलमान खान को रिप्लेस करके उनकी जगह ले ली है. लेकिन अनिल कपूर का कहना है कि सलमान खान की जगह कोई नहीं लें सकता है.
मुनव्वर से बोले- न मेरी और न सलमान की जगह कोई लें सकता है
जल्द ही बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन की शुरुआत होनी है. इससे पहले मंगलवार, 18 जून को शो की प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई. इस दौरान अनिल कपूर के साथ बिग बॉस विनर और कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी भी नजर आए. अनिल कपूर से मुनव्वर ने सवाल किया कि क्या सलमान खान के साथ कंपेयर होने से उन्हें कोई परेशानी होती है.
अनिल कपूर ने इसके जवाब में कहा कि, ''मुनव्वर, ये बहुत गलत सवाल है, जो मुझसे पूछा गया है. सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता और अनिल कपूर की जगह भी कोई नहीं ले सकता. सलमान बेहद खुश हैं. मैंने उनसे पहले इस बारे में बात की थी.''
सलमान बोले- तू उम्र में मुझसे छोटा दिखता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अनिल कपूर ने सलमान खान संग हुई अपनी मजेदार बातचीत का भी खुलासा किया. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि, ''उन्होंने मुझसे कहा, 'तू सबको संभालना वैसे भी तू उम्र में मुझसे छोटा दिखता है' अगर कुछ गड़बड़ हुई तो हम दोनों मिल कर सबको ठीक कर देंगे.''
बिग बॉस के लिए बहुत एक्साइटेड हूं
अनिल कपूर ने यह भी बताया कि वे बिग बॉस के लिए बेहद एक्साइटेड हैं. वेटरन एक्टर ने कहा कि, ''मैंने कई फिल्में की हैं और शो जज किए हैं, लेकिन बिग बॉस जैसा कुछ कभी नहीं किया. मैं इसके लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मेरे दोस्त और परिवार के सदस्य शो को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. मैंने अपनी पत्नी से प्रेरणा ली है. जब उन्हें पता चला कि मैं यह शो कर रहा हूं तो उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैंने उन्हें घर संभालते देखा है या नहीं. मैंने उनकी बात मान ली और फिर उन्होंने मुझसे बिग बॉस के घर को भी इसी तरह संभालने के लिए कहा. मैं बहुत एक्साइटेड हूं.''
21 जून से जियो सिनेमा पर आएगा बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन को करण जौहर जबकि दूसरे सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. वहीं अब तीसरे सीजन में होस्ट की भूमिका में अनिल कपूर नजर आने वाले हैं. बिग बॉस ओटीटी का नया सीजन 21 जून से जियो सिनेमा पर आएगा.
यह भी पढ़ें: कन्नड़ वेब सीरीज Ekam को OTT पर नहीं मिला खरीददार, खुद की वेबसाइट पर रिलीज करेंगे Rakshit Shetty