Akshay Kumar Ram Setu On OTT: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेडेट फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अपनी कहानी से इस फिल्म ने हर किसी को प्रभावित किया, लेकिन कहीं न कहीं बॉक्स ऑफिस के कलेक्शन के मामले में 'राम सेतु' काफी पीछे रह गई. ऐसे में अब मेकर्स ने 'राम सेतु' को ओटीटी पर फ्री में रिलीज करने के फैसला लिया है. जिसका एलान बुधवार को किया गया है.


फ्री में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी 'राम सेतु'


सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ दिन बाद ही अक्षय कुमार की 'राम सेतु' को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रेंट सर्विस में रिलीज किया गया था. तब से लगातार दर्शक इस फिल्म की ओटीटी पर फ्री रिलीज का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में 21 दिसंबर को वो पल आ ही गया, जब 'राम सेतु' की ओटीटी पर फ्री रिलीज का एलान कर दिया गया है. दरअसल बुधवार को अमेजन प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'राम सेतु' की फ्री ओटीटी रिलीज की जानकारी दी है. जिसके मुताबिक आने वाले 23 दिसंबर से 'राम सेतु' को अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में ऑनलाइन स्ट्रीम कर दिया जाएगा.






बॉक्स ऑफिस पर बेअसर रही 'राम सेतु'


बीते 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई 'राम सेतु'(Ram Setu) ने ओपनिंग डे पर 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर हर किसी को हैरान किया था. 'राम सेतु' की इस धमाकेदार शुरुआत से ऐसा लगा रहा था कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़कतोड़ कमाई करेगी, लेकिन ओपनिंग डे के बाद 'राम सेतु' की कमाई का ग्राफ नीचे और गिरता चला गया, जिसके चलते लगातार कम होते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की वजह से अक्षय कुमार की 'राम सेतु' भी इस साल की एक और फ्लॉप फिल्म साबित हो गई. ऐसे में अब फिल्म के मेकर्स ओटीटी रिलीज के माध्यम से 'राम सेतु' की कमाई के नुकसान की भरपाई करने की कोशिश कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा