इस हफ्ते अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में एक्ट्रेस आकृति नेगी और अर्जुन बिजलानी के बीच जमकर बहस हुई. आकृति ने गुस्से में सेट छोड़ने की कोशिश की, लेकिन कॉन्ट्रैक्ट पेनल्टी के चलते उन्हें शो में बने रहना पड़ा.
अर्जुन संग बहस में भड़कींं आकृतिइस हफ्ते अशनीर ग्रोवर के शो 'राइज एंड फॉल' में काफी हलचल देखने को मिली. एक्टर अर्जुन बिजलानी और आकृति नेगी के बीच कड़ी बहस हो गई. चार हफ्तों बाद आकृति का तख्तापलट में राइज हुआ था, लेकिन अर्जुन ने उन्हें फिर से बेसमेंट में भेज दिया.
अर्जुन ने कहा कि आकृति कमजोर प्लेयर हैं, अकेली रहती हैं और किसी से बात नहीं करतीं. वीकेंड के पावर प्ले में जब उनके फॉल के बारे में बात की गई, तो आकृति ने अर्जुन को बुरा-भला कहा. गुस्से में आकृति सेट छोड़कर चली गईं.
कॉन्ट्रैक्ट पेनल्टी ने किया मजबूरअर्जुन ने आकृति के बिहेवियर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके करियर में सबसे अपमानजनक एक्सपीरियंस था. उन्होंने बताया कि उनके 21 साल के करियर में किसी ने ऐसा बिहेवियर नहीं दिखाया और हमेशा उनकी इज्जत उनके काम के कारण रही है.
लड़ाई के बाद आकृति ने कहा कि वह शो छोड़ना चाहती हैं, लेकिन उन्हें बताया गया कि अगर वह बिना एलिमिनेशन के शो छोड़ती हैं तो यह कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन होगा.
पेनल्टी के डर से शो में बनीं आकृतिकॉन्ट्रैक्ट तोड़ने पर उन्हें 1 करोड़ रुपये की पेनल्टी भरनी होगी, जो वह नहीं कर सकतीं. इसलिए आखिरकार उन्होंने शो में बने रहने का फैसला किया. अब सवाल यह है कि आकृति आगे गेम में क्या रणनीति अपनाएंगी, यह देखने वाली बात होगी. बता दें कि 'राइज एंड फॉल' शो में पवन सिंह जैसे कंटेस्टेंट होने की वजह से इसको अच्छी व्यूवरशिप मिल रही है. हालांकि, पवन सिंह शो से बाहर जा चुके हैं, लेकिन शो के व्यूज बढ़ते जा रहे हैं.