Aishwarya Rai Reject The Indian Super Hero Movie: अपनी अदाओं से बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड (Hollywood) तक में नाम रोशन करने वाली ऐश्वर्या की खूबसूरती के लाखों चाहने वाले हैं. फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में ऐश्वर्या राय एक अलग ही रुतबा है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम कर फैंस को एंटरटेन कर चुकी हैं. हालांकि ऐश्वर्या कई जबरदस्त मूवीज को रिजेक्ट भी कर चुकी हैं. कई फिल्मों को इनकार करने वाली इस अदाकारा (Actress) ने एक बहुत ही शानदार इंडियन सुपरहीरो फिल्म को भी न कह दिया था.


इस मूवी को किया था इनकार


इंडियन सुपरहीरो फिल्मों में ऋतिक रोशन स्टारर 'कृष' बहुत ही जबरदस्त मूवी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राकेश रोशन ने जब इस फिल्म पर काम शुरू करने की प्लानिंग की, तो वो जर्नलिस्ट 'प्रिया' के रोल में ऐश्वर्या राय को ही कास्ट करना चाहते थे.


नहीं लिया कोई इंट्रेस्ट


राकेश रोशन फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर ऐश्वर्या राय के पास गए. हालांकि ऐश्वर्या ने इस इंडियन सुपरहीरो मूवी में कोई इंट्रेस्ट न लेते हुए 'कृष' में काम करने से साफ इनकार कर दिया.


प्रियंका चोपड़ा ने किया मूवी में काम


ऐश्वर्या राय के इनकार करने के बाद राकेश रोशन ने 'प्रिया' का रोल प्रियंका चोपड़ा को ऑफर किया. प्रियंका को फिल्म में दम लगा और उन्होंने 'कृष' में काम करने के लिए हां कह दिया. इसके बाद प्रियंका ने ऐश्वर्या के छोड़े हुए रोल को अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अमर कर दिया.




यहां ले फिल्म का मजा


ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की रिजेक्ट की हुई 'क्रिष (Krrish)' को तमाम ओटीटी (OTT) व्यूअर्स प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देखकर एंटरटेन (Entertain) हो सकते हैं. इस इंडियन सुपरहीरो फिल्म (Indian Super Hero Film) को आईएमडीबी (Imdb) ने महज 6.4 की ही रेटिंग दी है.  


ब्लैक टॉप-ब्लू लोअर पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं राशा, खूबसूरती में मां को टक्कर देती हैं रवीना टंडन की बेटी