Aishwarya Rai Refuse To Work With Brad Pitt: 'पोनियन सेल्विन:1 (Ponniyin Selvan: 1)' से धमाल मचाने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड (Bollywood) से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी एक्टिंग और हुस्न से धूम मचा चुकी हैं. 'हम दिल दे चुके सनम (Hum Dil De Chuke Sanam)' से लेकर 'गुरु (Guru)' तक एक से बढ़कर एक जबरदस्त मूवीज में काम करने वालीं ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) अपने शानदार फिल्मी करियर (Career) में ब्रैड पिट (Brad Pitt) जैसे दिग्गज हॉलीवुड के दिग्गज एक्टर (Hollywood Actor) के साथ काम करने को इनकार कर चुकी हैं. ऐश्वर्या की छोड़ी हुई उस बेहतरीन फिल्म (Film) को एक्ट्रेस के फैन इस ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर देख सकते हैं.
इस फिल्म को किया था इनकारऐश्वर्या राय बच्चन को साल 2004 में आई ब्रैड पिट स्टारर 'ट्रॉय (Troy)' में काम करने का मौका मिला था. हालांकि ऐश्वर्या ने हॉलीवुड फिल्मों के शेड्यूल में लॉक होने की प्रॉब्लम से बचने के लिए इस फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया था.
ये रोल हुआ था ऑफरआपको बता दें कि ब्रैड पिट स्टारर इस बेहतरीन हिस्टोरिकल मूवी में ऐश्वर्या राय बच्चन को 'प्रिंसेज ब्रिसेस' का रोल ऑफर हुआ था. एक्ट्रेस के इनकार करने के बाद रोज बायरन (Rose Byrne) ने उनके छोड़े हुए किरदार को निभाया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई थी. इस मूवी को व्यूअर्स आज भी बहुत दिल के साथ देखना पसंद करते हैं. ब्रैड पिट ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था.
देखें इस प्लेटफॉर्म परऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की छोड़ी हुई इस हॉलीवुड फिल्म (Hollywood Movie) 'ट्रॉय (Troy)' को उनके फैंस ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इस बेहतरीन मूवी को 7.3 की रेटिंग से नवाजा है.
इस मूवी में विलेन बन Kareena Kapoor का मर्डर करवा चुके हैं Saif Ali Khan, ओटीटी पर देखें वो फिल्म