Aishwarya Rai Left t the Love of Salman Khan: ऐश्वर्या राय का नाम बॉलीवुड (Bollywood) के काफी दिग्गज कलाकारों की लिस्ट में शामिल है. ऐश्वर्या राय ने अपने करियर (Career) में एक से बढ़कर एक रोमांटिक्स मूवीज में अपनी शानदार एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं. हालांकि ऐश्वर्या ने एक ऐसी मूवी में भी काम किया है, जिसमें उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) के टॉप स्टार माने जाने वाले सलमान खान (Salman Khan) के प्यार को भी लात मारने से परहेज नहीं किया था. आप भी सलमान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की उस शानदार फिल्म का मजा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ले सकते हैं.


इस फिल्म में ठुकरा दिया था सलमान का प्यार


ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने साल 1999 में आई 'हम दिल दे चुके सनम' में एक साथ काम कर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. हालांकि इस रोमांटिक फिल्म में 'नन्दिनी' बनी ऐश्वर्या राय आखिर में 'समीर' यानी सलमान खान के प्यार को ठुकरा देती हैं.


इस वजह से ठुकरा दिया सलमान का प्यार


संजय लीला भंसाली के द्वारा डायरेक्ट इस शानदार फिल्म में 'वनराज' यानी अजय देवगन 'नन्दिनी' के हस्बेंड के रोल में नजर आए, जो कि अपनी वाइफ को उसके लवर के पास लेकर जाता है और जब 'नन्दिनी' को इस बात का एहसास होता है कि उसका हस्बेंड कितना अच्छा है तो वो उसी टाइम 'समीर' यानी सलमान खान के प्यार को 'वनराज' यानी अजय देवगन के लिए लात मार देती है.


इस प्लेटफॉर्म पर ले फिल्म का मजा


ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), सलमान खान (Salman Khan) और अजय देवगन (Ajay Devgn) जैसे दिग्गज सितारों से सजी हुई इस शानदार फिल्म को व्यूवर्स ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो (Prime Video) पर देख सकते हैं. आईएमडीबी (Imdb) ने इस मूवी को की रेटिंग से नवाजा है.


Valentine Week: इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के लिप लॉक सीन पर मच गया था बवाल, फैंस भी हो गए थे हैरान, OTT पर देखें ये फिल्म