Adivi Sesh Hit-The Second Case On OTT: हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अदीवी शेष (Adivi Sesh) की फिल्म 'हिट 2' (Hit 2) दर्शकों को काफी पसंद आई. सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म को क्रिटिक्स के साथ-साथ ऑडियंस ने भी अच्छा रिस्पॉन्स दिया. पुलिस इंस्पेक्टर कृष्ण देव के किरदार में अदीवी शेष ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. ऐसे में सिनेमाघरो में धमाल मचाने के बाद अदीवी शेष की 'हिट द सेकेंड केस' (Hit-The Second Case) अब ओटीटी पर रिलीज होने के लिए के लिए तैयार है. ऐसे में हम आपको ये बताएंगे कि हिट 2 को आप कब और किस ओटीटी ऐप पर देख सकते हैं. 

'हिट 2' किस ओटीटी ऐप पर होगी रिलीज

इस साल हिट के पार्ट 1 को बॉलीवुड में भी रीमेक किया गया था. 'हिट द फर्स्ट केस' में सुपरस्टार राजकुमार राव ने लीड रोल प्ले किया था. ऐसे में साउथ सिनेमा के फैंस के साथ-साथ 'हिट 2' के लिए बॉलीवुड के फैंस भी काफी एक्साइटेड दिखे हैं. यही कारण रहा जो अदीवी शेष की हिट 2 को काफी सराहना मिली है. गौर करें हिट द सेकेंड केस की ओटीटी रिलीज की तरफ तो कई मीडिया रिपोर्ट्स ये दावा कर रही हैं कि अदीवी शेष की 'हिट द सेकेंड केस' को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है.

ये भी दावा किया जा रहा है कि नए साल यानी जनवरी के पहले हफ्ते में 'हिट 2' (Hit 2) की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अमेजन प्राइम वीडियो पर कर दी जाएगी. हालांकि अभी तक मेकर्स या अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से इस मामले की कोई पुष्टि नहीं की गई है. 

'हिट 3' की हो रही हैं तैयारी

साउथ सिनेमा के लिए हिट फ्रेंचाइजी काफी सफल साबित हुई है. 'हिट द फर्स्ट केस' में साउथ सिनेमा के मशहूर कलाकार विश्वाक सेन ने लीड रोल प्ले किया था. इसके बाद अब पार्ट 2 यानी 'हिट द सेकेंड केस' (Hit-The Second Case) में अदीवी शेष (Adivi Sesh) ने उन्हें रिप्लेस किया है. अब ऐसी खबर आ रही है कि हिट के डायरेक्टर शैलेष कोलानु इस फिल्म के पार्ट 3 की तैयारी कर रहे हैं, जिसमें साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नानी लीड में नजर आ सकते हैं.

यह भी पढ़ें- डायरेक्टर ने की एक्स्पोज करने की डिमांड, Priyanka Chopra ने फिल्म को मार दी थी लात! जानें पूरा किस्सा