Aditya Roy Kapur Share Memory: फिल्म इंडस्ट्री (Film Industry) में आदित्य रॉय कपूर की अपनी एक अलग फैन फॉलोइंग है. एक्टर (Actor) के फैंस उनकी मूवीज का काफी दिल से इंतजार करते हैं. अब काफी दिनों के बाद आदित्य रॉय कपूर अपने फैंस के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर रिलीज होने वाली वेबसीरीज 'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इसी बीच एक्टर ने इस वेबसीरीज (Web Series) की शूटिंग (Shooting) से मिले सख्त एक्सपीरियंस का खुलासा किया है.


आदित्य रॉय कपूर का खुलासा


आदित्य रॉय कपूर ने हाल ही में अपनी आने वाली वेबसीरीज की राजस्थान में हुई शूटिंग के हार्ड दिनों के बारे में खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा 'राजस्थान की सभी जगह कैमरे पर बहुत ही हसीन नजर आती हैं लेकिन जब इन लोकेशन पर शूटिंग की जाती है तो वो आपके लिए काफी हार्ड रहता है. ऐसा इसलिए है क्योंकि ये जगह काफी गर्म होती है और राजस्थान तो वैसे भी अपनी गर्मी के लिए जाना जाता है.'


इसी के साथ आदित्य रॉय कपूर ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि 'हमारी शूटिंग के टाइम एक प्वाइंट इतना गर्म हो गया था कि जिससे बार बार हमारी वैनिटी वैन बंद हो रही थी. इसके बाद हमें अपनी वैनिटी वैन को बंद करना ही पड़ा और वेंटिलेशन के लिए खिड़की और दरवाजों को खोलना पड़ा. इसी के साथ पूरे तीन घंटों के लिए शूटिंग को बंद करना पड़ा.'


इस दिन होगी रिलीज


'द नाइट मैनेजर (The Night Manager)' में आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur) के साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor) भी काम कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस वेबसीरीज को डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा. व्यूवर्स को इस वेबसीरीज (Web Series) का काफी दिनों से इंतजार है.


तो इस वजह से अभी तक 'Vikram Vedha' और 'Bhedia' ओटीटी पर नहीं हुई रिलीज, जानें क्या है पूरी वजह