Bhojpuri Video Song: भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके गानें और फिल्में दर्शक रिलीज होने का हमेशा इंतजार करते रहते हैं. अक्षरा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बोल्ड और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हैं. फैन्स अक्षरा और पवन सिंह की ऑनस्क्रीन जोड़ी को काफी पसंद करते हैं. हालांकि दोनों ने पिछले काफी वक्त से साथ काम नहीं किया है. इन दिनों यूट्यूब पर भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना 'होठलाली में रोटी बोर के' यूट्यूब पर काफी देखा और पसंद किया जा रहा है.

गानें में अक्षरा शॉर्ट ड्रेस पहने डांस करती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस का ये बोल्ड लुक उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रहा है. गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जबरदस्त रोमांटिक केमिस्ट्री ने चार चांद लगा दिए हैं. इस गाने को वेब म्यूजिक भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने में पवन सिंह अक्षरा संग रोमांस करते नजर आ रहे हैं. कमेंट कर फैन्स गाने की तारीफ कर रहे हैं. इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 9 करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. यह गाना 1 अगस्त 2017 को रिलीज किया गया था.

इस रोमांटिक सॉन्ग को पवन सिंह ने गाया है. जबकि लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं म्यूजिक ओम झा ने दिए हैं. अक्षरा सिंह और पवन सिंह का ये सुपरहिट गाना भोजपुरी फिल्म 'त्रिदेव' का है. इस फिल्म के निर्देशक-निर्माता अरविंद चौबे हैं. फिल्म में पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, अक्षरा सिंह, नेहा श्री और गोलू मुख्य भूमिकाओं में हैं.

ये भी पढ़ें:

'KGF 2' से पहले इन फिल्मों में नेगेटिव रोल निभा चुके हैं संजय दत्त, इस फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड

मुंबई पुलिस बोली, 'के के सिंह ने नहीं लिया था रिया चक्रवर्ती का नाम, सुशांत की 3 कंपनियों की जांच जारी'