Oscars 2022: ऑस्कर 2022 (Oscars 2022) के लिए भारत में फिल्मों का सेलेक्शन शुरू कर दिया गया है. बॉलीवुड से दो फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिसमें विद्या बालन (Vidya Balan) की शेरनी (Sherni) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की सरदार उधम सिंह (Sardar Udham Singh) शामिल है. दोनों ही फिल्मों के हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में खूब चर्चे हुए थे. शेरनी पहले रिलीज हो चुकी है तो वहीं विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह हाल ही में रिलीज हुई है और काफी सुर्खियां बटोर रही है. अब सवाल ये है कि क्या ये दोनों फिल्में भारत की झोली में ऑस्कर ला पाएंगीं? चलिए बताते हैं इन दोनों ने ही फिल्मों से जुड़ी खास बातें आपको. 


जानें कैसी थी शेरनी?
शेरनी में विद्या बालन ने लीड रोल प्ले किया था. वो फॉरेस्ट ऑफिसर बनी थीं. फिल्म का निर्देशन किया अमित मसूरकर ने. फिल्म इंसानों और जानवरों के बीच होने वाली झड़पों पर आधारित थी जिसे बेहतरीन ताने बाने के साथ बुना गया था. फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अगर आपने ये फिल्म अब तक नहीं देखी है तो इसे आप अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं. 


सरदार उधम सिंह में क्या है खास?
विक्की कौशल की सरदार उधम सिंह 16 अक्टूबर को ही रिलीज हुई है और रिलीज होते ही फिल्म ने धूम मचा दी है. टाइटल रोल में विक्की कौशल को और दूसरे कलाकारों को भी खूब पसंद किया जा रहा है. सरदार उधम सिंह का निर्देशन शूजीत सरकार ने किया है. फिल्म क्रांतिकारी उधम सिंह की जिंदगी पर आधारित है. जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ बिगुल ही फूंक दिया था. जलियावालां बाग नरसंहार के बाद सरदार उधम सिंह ने जरनल डायर को मौत के घाट उतार दिया था. इस फिल्म को अमेजन प्राइम पर देखा जा सकता है.  


दोनों ही फिल्में एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. अलग-अलग जोनर की ये फिल्में दर्शकों को तो काफी पसंद आ ही रही हैं. अब ऑस्कर में इनका कितना जादू चल पाएगा ये देखना दिलचस्प होगा.


ये भी पढे़ंः Bhabi Ji Ghar Par Hain में 300 से ज्यादा किरदार निभा चुके Aasif Sheikh ने रचा इतिहास, विभूति नारायण मिश्रा का World Book of Records में नाम दर्ज