सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल के मंच पर हाल ही मल्लिका-ए-इश्क रेखा पहुंची थी. खूबसूरती की मिसाल रेखा ने शो के दौरान न केवल कंटेस्टेंट की परफॉरमेंस का जमकर लुत्फ उठाया बल्कि खुद भी काफी मस्ती की. इस दौरान सदाबहार रेखा ने मंच पर अपनी गायिकी से हर किसी को दीवाना बना दिया तो वहीं उन्होंने शो के दौरान ठुमके भी लगाए.
रेखा ने इंडियन आइडल 12 के स्टेज पर किया डांस
रेखा की इंडियन आइडल 12 के मंच पर डांस करने की एक वीडियो काफी वायरल हो रही है. इस वीडियो में तीखे नयन-नक्शों वाली रेशा निगाहे मिलाने को जी चाहता है सॉन्ग पर अपने कदम थिरका रही हैं. रेखा को इस उम्र में नजाकत के साथ डांस करते देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
रेखा ने शो के दौरान सभी कंटेस्टेंट की नजर भी उतारी और उन्हें सम्मानित भी किया. इस दौरान रेखा ने प्रतियोगी पवनदीप को गोद लेने की ख्वाहिश जताई. वह पवनदीप की परफारमेंस से काफी प्रभावित हुईं. वहीं उन्होंने एक अन्य कंटेस्टेंट दानिश की भी जमकर तारीफ की. रेखा ने दानिश की परफारमेंस के बाद नोट की गड्डी निकाल ली और उनकी नजर उतारी. इसके बाद रेखा ने कहा कि, “बेटा आपमें तो उत्सादों वाली बात है.”
रेखा ने शो के सभी प्रतियोगियों के साथ जमकर मस्ती की. इस दौरान रेखा ने एक कंटेस्टेंट शनमुखप्रिया के साथ स्निकर्स पहनकर ताबड़तोड़ डांस भी किया. रेखा को इस उम्र में यूं जोश के साथ डांस करते देखकर जज नेहा, विशाल और हिमेश भी हैरान रह गए. इंडियन आइडल 12 का ये एपिसोड काफी हिट रहा.
ये भी पढ़ें
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: यूजर्स ने उठाए मालव राजदा पर सवाल, मिला चौंकाने वाला जवाब