Nutan Career: नूतन (Nutan) का नाम फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेसेस में शुमार है. नूतन 60-70 के दशक की कई पॉपुलर फिल्मों में नज़र आई थीं. आज हम आपको नूतन की लाइफ से जुड़े कुछ बेहद इंट्रेस्टिंग वाकये बताने का रहे हैं. नूतन का जन्म एक फ़िल्मी परिवार में हुआ था. नूतन के पिता कुमारसेन समर्थ जहां एक चर्चित फिल्ममेकर थे वहीं, मां शोभना समर्थ (Shobhna Samarth) अपने दौर की बड़ी एक्ट्रेस थीं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि नूतन को एक्टिंग विरासत में मिली थी. नूतन के बारे में ऐसा बताया जाता है कि बचपन में वे काफी दुबली-पतली थीं साथ ही सांवली और लंबी भी थीं जिसके चलते उन्हें अक्सर लोगों और रिश्तेदारों के ताने सुनने को मिलते थे. 


कहते हैं कि बचपन में इन्हीं तानों की वजह से नूतन खुद को बदसूरत समझने लगी थीं. बहरहाल, नूतन जब 14 साल की थीं तब उन्हें के आसिफ (K.Asif) की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ (Mughal-E-Azam) ऑफर की गई थी. इस फिल्म में नूतन को अनारकली का रोल निभाना था लेकिन एक्ट्रेस ने इसे निभाने से मना कर दिया था.




नूतन के बारे में और भी कई इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स हैं जैसे कि नूतन स्विमसूट पहनने वाली पहली एक्ट्रेस थीं. जी हां, नूतन ने फिल्म ‘दिल्ली का ठग’ में स्विमसूट पहना था और तब पर्दे पर इसे पहनना बड़ी बात माना जाता था. नूतन की पर्सनल लाइफ भी कम चर्चाओं में नहीं रही थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नूतन की अपनी मां से बिलकुल भी नहीं पटती थी और इन दोनों के बीच लगभग 20 सालों तक कोई बातचीत नहीं हुई थी.


 


असल में नूतन ने अपनी मां पर उनके पैसों के दुरूपयोग का आरोप लगाया था. वहीं, नूतन की मां शोभना का आरोप था कि नूतन यह सबकुछ अपने पति के बहकावे में आकर कर रहीं हैं. बताते चलें कि साल 1991 में कैंसर के चलते नूतन का निधन हो गया था.


‘जो जीता वही सिकंदर’ जैसी चर्चित फिल्मों में काम कर चुकीं Ayesha Jhulka हो गईं गुमनाम, ये थी वजह!