Nusrat Jahan-Yas Dasgupta Diwali Celebration: मशहूर बंगाली एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने जब से बिजनेसमैन निखिल जैन (Nikhil Jain) से शादी की, तब से ही उनकी पर्सनल लाइफ पब्लिक डोमेन में छा गई. पहले शादी फिर तलाक और फिर नुसरत जहां की मां बनने की खबर और फिर एक्टर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ गुपचुप शादी की खबर. ये वक्त वाकई एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं रहा. लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस दुनिया की परवाह किए बगैर अपने बेटे और यश दासगुप्ता के साथ दिवाली मनाती नजर आई और इस खास मौके पर पहली बार एक्ट्रेस ने बेटे ईशान की तस्वीर शेयर कीं.



 


मांग में सिंदूर लगाए नुसरत जहां की तस्वीर वायरल


दिवाली के जश्न पर एक्ट्रेस नुसरत जहां ने कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं. इस मौके पर नुसरत पर्पल कलर की साड़ी पहनी हुई नजर आई जिसमें गोल्डेन इम्ब्रॉइडरी थी. साथ में मैचिंग इयररिंग्स और खुले बालों के साथ एक्ट्रेस पोज देती हुई नजर आई. इस मौके पर एक बात नोटिस करने वाली थी कि एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी मांग में सिंदूर भी लगाया हुआ था.




एक्टर के बर्थडे केक पर लिखा था हसबैंड 


कुछ दिन पहले जब यशदासगुप्ता अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे तब भी नुसरत ने केक वाली एक स्टोरी शेयर की थी. जिसमें YD और हसबैंड लिखा था, तो ऐसे में नुसरत का सिंदूर लगाना इतनी कोई बड़ी बात नहीं है.






वहीं बात करें दिवाली के मौके पर इस छोटी सी फैमिली की तो नुसरत के साथ ट्विनिंग करते हुए यश ने भी पर्पल कुर्ता पायजामा पहना था. कमाल की बात ये थी कि ईशान ने भी सेम कुर्ता पहन रखा था. खैर भले ही ऑफिशियली यश और नुसरत ने शादी न कीं हो, लेकिन इस कपल को देखकर ये कहना गलत भी नहीं होगा कि कमाल की है इनकी केमेस्ट्री. 


Squid Game देखी है तो इन 5 Korean Series को देखना भी न भूलें


साड़ी-कुर्ता पजामा और हाथ में आरती की थाली, ऐसे सात समंदर पार देसी गर्ल Priyanka Chopra-Nick Jonas ने मनाई दिवाली