बंगाली फिल्मों की एक्ट्रेस और तृणमूल सांसद नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी बुरे दौर से गुज़र रही है. ऐसा हम नहीं कहते, बल्कि पिछले कुछ समय से ऐसी अफवाह है कि नुसरत और निखिल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एसओएस कोलकाता’ के कोस्टार यश दासगुप्ता के साथ नुसरत की नजदीकियां कुछ ज्यादा ही बढ़ती जा रहीं हैं. कहते हैं दोनों को हाल ही में साथ-साथ राजस्थान की ट्रिप पर देखा भी गया था.




नुसरत और यश को लेकर उड़ रहीं इन अफवाहों पर दोनों ही कलाकारों ने हाल ही में बयान जारी किया है. अपने इस बयान में नुसरत कहती हैं, ‘मेरी प्राइवेट लाइफ से जुड़े मसलों पर मैं सार्वजनिक रूप से सफाई नहीं दूंगी, लोगों ने हमेशा मुझे ही कटघरे में खड़ा किया है. लेकिन इस बार मैं ऐसा नहीं होने दूंगीं, मैं इस विषय पर कुछ नहीं कहूंगी. लोगों को मुझे सिर्फ मेरे काम से जज करना चाहिए. मेरी लाइफ जैसी भी हो, अच्छी हो या बुरी, वो मेरी पर्सनल लाइफ है और इस बारे में मैं किसी से कुछ भी साझा नहीं करूंगी’.



वहीं, यश दासगुप्ता ने अपने बयान में साफ़ कहा है, ‘मुझे सच में नहीं पता कि नुसरत के निजी जीवन में क्या चल रहा है.जहां तक रोड ट्रिप्स का सवाल है, मैं हर साल रोड ट्रिप पर जाता हूं और इस साल मैं राजस्थान गया था. रोड ट्रिप पर तो कोई भी जा सकता है. है ना ? जहां तक नुसरत से जुड़ा सवाल है बेहतर होगा इसके जवाब आप उन्हीं से लें’.



आपको बता दें कि नुसरत जहां और निखिल जैन की शादी 19 जून 2019 को तुर्की में हुई थी. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो नुसरत हाल ही में फिल्म ‘एसओएस कोलकाता’ में यश दासगुप्ता के साथ ही नज़र आई थीं. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई है.