The Kapil Sharma Show: द कपिल शर्मा शो एक बार फिर से अपने फैन्स का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कपिल शर्मा शो के पहले और दूसरे एपिसोड में हम भुज और बेल बॉटम फिल्म की स्टारकास्ट को देखेंगे. हालांकि कपिल शर्मा के शो में सारे कलाकार तो हैं ही कमाल के लेकिन सबसे कमाल हैं जज अर्चना पूरन सिंह. हमने शो में देखा है कि कैसे अर्चना का उनके लुक को लेकर मजाक उड़ाया जाता है और वो सबकुछ हंसी मजाक में लेती हैं. इसके अलावा उन्हें लगातार नवजोत सिंह सिद्धू की जगह लेने का ताना भी मारा जाता रहा है.






जैसा कि हम जानते हैं सुदेश लहरी द कपिल शर्मा शो के इस सीज़न में दिखाई देंगे. नए रिलीज हुए प्रोमो को देखकर ऐसा लगता है कि सुदेश को भी अर्चना पूरन सिंह पर अपने वन-लाइनर्स मिल गए हैं. द कपिल शर्मा शो के प्रोमो में सुदेश लहरी को हाथ में बांसुरी पकड़े देखा जा सकता है लेकिन वो इसका इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं. उन्हें देश कपिल शर्मा उनसे पूछते हैं कि अगर वो इसे बजाना नहीं जानते तो उन्होंने बांसुरी क्यों पकड़ा हुआ है? सुदेश ने इसपर जवाब दिया, ‘मैं जाकिर हुसैन नहीं हूं कि मुझे पता चलेगा कि इसे कैसे बजाना है.’


प्रोमो में कपिल आगे कहते हैं कि, ‘फिर आप ऐसी चीजें क्यों रखते हैं जो आपके किसी काम की नहीं हैं? सुदेश ने तुरंत जवाब दिया, ‘आपने बहुत सी चीजें रखी हैं जो बेकार हैं, जैसे कि सोफे पर अर्चना पूरन सिंह.’


आपको बता दें, कपिल शर्मा का शो 'द कपिल शर्मा शो' का नया सीजन पिछले काफी समय से सुर्खियों में है. ये शो 21 अगस्त से सोनी टीवी पर ऑनएयर किया जाएगा. शो का टेलीकास्ट हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे होगा.


लाइव ऑडियंस के लिए खुले Kaun Banega Crorepati 13 और The Kapil Sharma Show के दरवाजे, Vaccinated लोगों को ही मिल पाएंगी एंट्री


The Kapil Sharma Show New Promo: Sudesh Lehri से नहीं बजी बांसुरी तो Kapil Sharma ने पूछा ऐसा सवाल, जानिए क्या मिला जवाब?