Sunny Deol से पहले Govinda बनने वाले थे Gadar के तारा सिंह, इस वजह से रिजेक्ट कर दी थी फिल्म
एबीपी न्यूज़ | 25 Jan 2021 06:33 PM (IST)
'गदर एक प्रेम कथा' के लिए सनी को आज भी याद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे. जी हाँ, दरअसल, सनी से पहले यह फिल्म गोविंदा को ऑफर हुई थी
2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा'(Gadar Ek Prem Katha) सनी देओल(Sunny Deol) के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. तारा सिंह के किरदार में सनी देओल ने ऐसी जान डाली थी कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके थे. इस किरदार के लिए सनी को आज भी याद किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी इस फिल्म के लिए पहली चॉइस नहीं थे. जी हाँ, दरअसल, सनी से पहले यह फिल्म गोविंदा को ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था. आपको बता दें कि गोविंदा ने तारा के रोल को करने से इसलिए मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि वह इस रोल में फिट नहीं होंगे. यह किरदार उनकी इमेज को सूट नहीं कर रहा था. हालांकि, उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और ना चाहते हुए भी उन्हें ये फिल्म ठुकरानी पड़ी थी. इसके बाद मेकर्स ने सनी देओल को ये फिल्म ऑफर की और उन्होंने हामी भर दी. आपको बता दें कि 2001 में रिलीज हुई गदर:एक प्रेम कथा उस साल की सबसे सफल फिल्मों में से एक थी. फिल्म में सनी के अलावा अमीषा पटेल, अमरीश पुरी ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. इसके डायरेक्टर अनिल शर्मा थे. फिल्म की ऐतिहासिक सफलता देखकर कहीं ना कहीं गोविंदा को इस बात का मलाल जरूर हुआ होगा कि आखिर उन्होंने ये फिल्म क्यों ठुकरा दी थी.