Rajesh Khanna Affairs: राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं और उन्हें लोग ‘काका’ के नाम से भी जानते हैं. राजेश खन्ना  के बारे में एक कहावत ‘ऊपर आका और नीची काका’ काफी मशहूर थी. राजेश खन्ना के प्रति उनकी फीमेल फैन्स में इस कदर दीवानगी थी कि वे एक्टर की कार को चूमकर लाल कर दिया करती थीं. बहरहाल, राजेश खन्ना पर मर मिटने के लिए भले ही लाखों फैन्स तैयार थे लेकिन एक्टर का दिल उनके दौर की उभरती एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू (Anju Mahendru) पर आया था.


मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 60 के दशक में राजेश खन्ना जहां इंडस्ट्री के बड़े सुपरस्टार बन चुके थे वहीं, अंजू तब फिल्मों में खुद को स्थापित करने के लिए स्ट्रगल कर रहीं थीं. कहते हैं राजेश खन्ना, अंजू महेंद्रू को इस कदर चाहते थे कि रिलेशन में रहने के दौरान काका ने एक्ट्रेस को एक बंगला तक खरीदकर दे दिया था.




ख़बरों की मानें तो राजेश खन्ना तब अंजू को लेकर बेहद सीरियस थे उनसे हर हाल में शादी करना चाहते थे. हालांकि, साथ ही साथ एक्टर यह भी चाहते थे कि अंजू फिल्मों में काम ना करें यही वजह थी कि अंजू महेंद्रू को ना चाहते हुए भी कई प्रोजेक्ट्स छोड़ना पड़े थे. बताया जाता है कि राजेश खन्ना के प्रेशर के चलते ही कई फिल्ममेकर्स अंजू से दूरी भी बनाने लगे थे. वहीं, अंजू महेंद्रू फिल्मों में अपना एक अलग मुकाम हासिल करना चाहती थीं और वे शादी करने से परहेज कर रही थीं. 




 
इस बीच अंजू महेंद्रू का नाम वेस्टइंडीज के क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ जुड़ने लगा था. कहते हैं कि इस बात से राजेश खन्ना इतना आहत हुए कि उन्होंने अंजू महेंद्रू से नाता तोड़कर डिंपल (Dimple Kapadia) से शादी कर ली थी. हालांकि, अपनी आख़िरी सांस तक वे और अंजू बेहद अच्छे दोस्त बनकर रहे थे.


Mayuri Kango: फ़िल्मी करियर फ्लॉप होने के बाद भी इस एक्ट्रेस ने नहीं मानी हार, आज इस टॉप की कंपनी में करती हैं काम!


Nisha Noor: एड्स से हुई थी इस साउथ एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, आखिरी समय में शरीर में पड़ गए थे कीड़े