बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने वैप डांस चैलेंज को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में नोरा सबको एक चैलेंज देती हुई दिखाई दे रही हैं. नोरा फतेही ने अपने डांस के साथ-साथ अपने स्टाइल से भी लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा है ‘WAP चैलेंज’ वीडियो नोरा अपने फैंस को चैलेंज में भाग लेने के लिए कह रही हैं और फिर उसके बाद वो डांस करना शुरु कर देती हैं. नोरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जब नोरा डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं तो ठीक उसी के साथ हिजाब पहनने वाली महिला उसकी माँ होने का नाटक कर रही है और वो महिला खुद नोरा द्वारा निभाई गई. महिला नोरा का डांस देख हैरान हो जाती है और नोरा पर चप्पल फेंकती हुई दिखाई देती है. फिर उसके बाद महिला वीडियो को बंद करने की कोशिश करती है और कैमरी बंद कर देती है और ये भी कहती है हुई दिख रही है कि, ‘लोग कोरोना से मर रहे हैं और आप ऐसा कर रहे हैं.’ इसमें नोरा फतेही की मम्मी का किरदार भी खुद एक्ट्रेस ने ही अदा किया. नोरा के इस वीडियो को देख नरगिस फाकरी और एली अवराम जैसे कलाकार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इस वीडियो को अभी तक 7,782,922 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाल ही में नोरा फतेही के अपकमिंग सॉन्ग 'छोड़ देंगे' का टीजर रिलीज हुआ है.