Nora Fatehi Littile Fan viral Dance Video: बॉलीवुड की दिलबर नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं, नोरा (Nora Fatehi Career) ने करियर में ये मुकाम अपनी मेहनत की बदौलत हासिल किया है. नोरा फतेही को चाहने वालों की लिस्ट काफी लंबी है. यही वजह है कि इंस्टाग्राम (Nora Fatehi Instagram) पर भी एक्ट्रेस की लंबी-चौड़ी फॉलोवर्स की लिस्ट है. नोरा के गाने अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं. लेकिन आज हम उस नन्ही बच्ची से मिलवाने जा रहे हैं, जिसने अपने डांस मूव्स से नोरा फतेही को भी हैरान करके रख दिया है.
दरअसल, नोरा का एक वीडियो सामने आया जो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नोरा फतेही ऑडियंस की चेयर पर बैठकर एक नन्ही बच्ची से बात करती हुई नजर आ रही हैं. तभी ये क्यूट सी बच्ची उठकर नोरा फतेही के 'साकी साकी' (saaki Saaki)गाने के हुक स्टेप करने लगती हैं, ये देख नोरा दंग रह जाती .
बच्ची के डांस को देखकर कहती हैं कि तुम होने वाली स्टार हो और बच्ची के टैलेंट से काफी इंप्रेस होती हैं. इसके तुंरत बाद वो बच्ची उठकर एक बार फिर 'दिलबर दिलबर' (Dilbar Dilbar) गाने का स्टेप करने लग जाती है. नन्ही फैन के बैली डांस स्टेप को देखकर नोरा फतेही काफी इंप्रेस होती हैं और हंसते-हंसते कुर्सी पर भी लेट जाती हैं.
नोरा फतेही (Nora Fatehi) और उनकी नन्ही फैन का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट और लाइक कर रहे हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को बार-बार देखा जा रहा है.